Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने लॉन्च किया नया BiTV प्रीमियम पैक, 151 रुपये में मिलेंगे 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:35 PM (IST)

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना नया BiTV प्रीमियम पैक लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल एक ही ऐप में मिलेंगे। फरवरी में लॉन्च हुई BiTV सर्विस पहले फ्री थी लेकिन अब पेड पैक आ गया है। इसके अलावा BSNL ने और भी सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान्स शुरू किए हैं जिनमें अलग-अलग OTT का एक्सेस मिलेगा।

    Hero Image
    BSNL BiTV Premium Pack की घोषणा की गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL BiTV प्रीमियम को सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने अनाउंस किया है। BiTV सर्विस फरवरी में लॉन्च हुई थी और उससे पहले इसे ऑपरेटर द्वारा टेस्ट किया गया था। अब BSNL ने नया प्रीमियम प्लान लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ये सर्विस BSNL सब्सक्राइबर्स को फ्री में दी जा रही थी। इस सर्विस के जरिए मोबाइल ग्राहकों को एक ही ऐप में कई OTT प्लेटफॉर्म और लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने दो और काफी सस्ते प्लान भी पेश किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL BiTV प्रीमियम पैक के प्राइस और बेनिफिट्स

    X (पहले Twitter) पर किए गए पोस्ट में BSNL ने बताया कि उसने अपने मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लिए नया BiTV 'Premium Pack' लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की कीमत 151 रुपये होगी। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अभी तक BiTV Premium Pack की वैलिडिटी के बारे में जानकारी नहीं दी है।

    BiTV फरवरी में लॉन्च हुई थी और शुरुआत में ये सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री थी। ये सर्विस यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखने देती है। इसके लिए हर OTT को अलग से सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं पड़ती। BSNL मोबाइल ग्राहक इस सब्सक्रिप्शन के जरिए Aha, ZEE5, SonyLIV, Shemaroo, Sun Nxt Chaupal, Lionsgate, ETV Win, Discovery और Epic ON जैसे OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    वैसै सरकारी TSP ने सिर्फ एक प्रीमियम पैक की घोषणा की है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL ने दो और सस्ते प्लान भी लॉन्च किए हैं। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL 28 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान भी ऑफर कर रहा है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन होगी। इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने का ऑप्शन भी होगा। सब्सक्रिप्शन के तहत सात OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इनमें Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday शामिल हैं। इसके अलावा इसमें नौ और कॉम्प्लीमेंट्री OTT भी बताए जा रहे हैं।

    साथ ही, रिपोर्ट में कहा गया है कि 151 रुपये वाले प्लान की भी 30 दिन की वैलिडिटी होगी। इसके अलावा 29 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान भी बताया जा रहा है। इसमें 28 रुपये वाले प्लान जैसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं। लेकिन OTT प्लेटफॉर्म अलग होंगे। इस प्लान में ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play और VROTT जैसे प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस