CHATGPT 5: OpenAI ने लॉन्च किया पहले से भी पावरफुल GPT-5, सैम अल्टमैन बोले - यह किसी एक्सपर्ट से कम नहीं
ओपनएआई ने अपना नया एआई मॉडल जीपीटी-5 लॉन्च कर दिया है जो पुराने सभी मॉडलों को बदलेगा। यह एडवांस इंटेलिजेंस के साथ आया है और सभी एआई क्षमताओं को एक सिंगल इंटरफेस में इंटीग्रेट करता है। जीपीटी-5 में रीजनिंग ऑटोमैटिक है और यह एक यूनिफाइड सिस्टम है जो स्मार्ट और एफिशिएंट है। सीईओ सैम ऑल्टमैन के अनुसार जीपीटी-5 के पास पीएचडी स्तर का ज्ञान है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद OpenAI ने अपना लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 यानी ChatGPT 5 को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल कंपनी के सभी पुराने एआई मॉडल को रिप्लेस करेगा, जो एडवांस इंजेलिजेंस के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही यह ओपनएआई के O-सीरीज मॉडल जिसे ChatGOT सीरीज भी कहा जाता है। उसे भी रिप्लेस करेगा।
OpenAI ने अपनी सभी एआई कैपेबिलिटीज को इंटीग्रेट करते हुए सिंगल इंटरफेस के साथ इसे पेश किया है। इससे पहले कंपनी के एआई मॉडल में रीजनिंग ऑन करने के लिए थिंक लॉन्गर टॉगल दिया गया था। लेकिन, GPT-5 में रीजनिंग को ऑटोमैटिक कर दिया गया है।
OpenAI का यूनीफाइड एआई मॉडल
OpenAI का कहना है कि GPT-5 एक यूनीफाइड सिस्टम है, जो स्मार्ट और एफिशिएंट मॉडल है, जिसके बार लगभग सभी सवालों का जवाब है। इसके साथ ही जटिल सवालों के लिए डीपर रीजनिंग मॉडल (GPT5 thinking) है।
OpenAI के सीईओ Sam Altman का कहना है कि GPT-5 के पास PhD लेवल की नॉलेज है। GPT-5 से बातचीत करते हुए ऐसा लगता है कि आप किसी टॉपिक पर उसके एक्सपर्ट से बात कर कर रहे हैं।
एक प्रॉम्प्ट से बन जाएगी पूरी वेबसाइट
ओपनएआई का कहना है कि GPT5 उसका सबसे स्ट्रॉन्ग कोडिंग मॉडल है। यह मॉडल कॉम्प्लैक्स फ्रंटएंड जनरेशन और डिबगिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करता है। यह मॉडल रिस्पॉन्सिव वेबसाइट, ऐप और गेम डिजाइन करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यूजर सिर्फ एक प्रॉम्प्ट के जरिए वेबसाइट बना सकते हैं।
गलती की गुंजाइश पहले से कम
इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि उनकी कोशिश है कि ChatGPT 5 में यूजर्स को पहले की तुलना में कम हैलुसिनेशन देखने को मिलें। कंपनी का कहना है कि GPT4o के मुकाबले GPT5 के रिस्पॉन्स में फैक्चुअल एरर 45 प्रतिशत तक कम देखने को मिलेंगे।
ChatGPT 5 की कीमत
ChatGPT 5 को तीन वर्जन - मिनी, रेगुलर और प्रो में लॉन्च किया गया है। ChatGPT 5 Mini एक बार के लिए फ्री रहेगा। इसके साथ ही यह उन पेड यूजर्स के लिए फ्री रहेगा, जो अपनी डेली लिमिट यूज कर चुके हैं।
ChatGPT 5 Pro के सब्सक्रिप्शन की कीमत 200 डॉलर प्रतिमाह है। OpenAI का कहना है कि GPT5 अब से डिफॉल्ट ChatGPT मॉडल रहेगा, जो GPT4o, OpenAI o3, OpenAI o4-mini, GPT4.1, और GPT4.5 को रिप्लेस करेगा।
यह भी पढ़ें- ChatGPT vs Gemini vs Claude: डेली यूज में आपके लिए कौन-सा AI मॉडल रहेगा बेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।