Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT 5 vs ChatGPT 4: रीजनिंग, आउटपुट और परफॉर्मेंस के मामले में कितना बेहतर है GPT-5?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    ChatGPT 5 vs ChatGPT 4 OpenAI ने अपना सबसे शक्तिशाली एआई मॉडल जीपीटी-5 लॉन्च किया है। यह मॉडल जीपीटी-4 से बेहतर रीजनिंग रिस्पॉन्स और सुरक्षा प्रदान करता है। जीपीटी-5 में वेब सर्च इमेज जनरेशन और वॉइस कैपेबिलिटीज जैसे टूल्स इंटीग्रेटेड हैं। यह मिसइन्फॉर्मेशन को कम करने और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने पर केंद्रित है।

    Hero Image
    ChatGPT 5 vs ChatGPT 4: कौन है बेहतर?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ने अपने लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुलर और दमदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है। इस नेक्स्ट जनरेशन एआई मॉडल को फिलहाल सभी ChatGPT यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। ओपनएआई का कहना है कि इस मॉडल के बेस वर्जन को यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मॉडल GPT-4 के मुकाबले रीजनिंग, रिस्पॉन्स और सेफ्टी के मुकाबले में काफी बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GPT-5 vs GPT-4 क्या बदला?

    रीजनिंग: GPT-5 और GPT-4 में एक मुख्य अंतर इसकी रीजनिंग कैपेबिलिटी को लेकर है। OpenAI का कहना है कि GPT-5 को रिस्पॉन्स करने से पहले सोचने के लिए ट्रेन किया गया है। इससे यह मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा सटीक और प्रसंग परक जवाब दे सकता है।

    सटीक आउटपुट: ओपनएआई का कहना है कि GPT-5 को डेवलप में इस बात पर फोकस किया है कि यह मिसइन्फॉर्मेशन न दें। इसके साथ ही इसमें हैलूसिनेशन को कम करने के साथ ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने पर भी फोकस किया गया है।

    परफॉर्मेंस: GPT-5 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह GPT-4 के मुकाबले काफी फास्ट है। हलांकि, कंपनी का यह भी कहना है कि यह मॉडल राइटिंग, कोडिंग, एजुकेशन और हेल्थकेयर से जुड़े मामले में ज्यादा बेहतर नहीं है।

    नए टूल्स: GPT-5 में कंपनी ने ओपनएआई के सभी टूल्स को इंटीग्रेट किया है। अब यूजर्स वेब सर्च, इमेज जनरेशन, वॉइस कैपेबिलिटीज और एडवांस क्रिएटिव टूल जैसे कैन्वास को एक ही इंटरफेस पर यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही GPT-5 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट जैसे Microsoft 365 Copilot और Azure AI Foundry भी यूज कर सकते हैं।

    ChatGPT 5 को कैसे यूज करें?

    OpenAI का लेटेस्ट एआई मॉडल ChatGPT 5 ने कंपनी के सभी पुराने मॉडल जैसे ChatGPT 4 और ChatGPT 4o को रिप्लेस कर दिया है। यानी यूजर्स सीधे चैटजीपीटी की वेबसाइट या फिर ऐप से नए जीपीटी-5 को यूज कर सकते हैं। कंपनी ने इसके तीन वर्जन लॉन्च किए हैं।

    यह भी पढ़ें- CHATGPT 5: OpenAI ने लॉन्च किया पहले से भी पावरफुल GPT-5, सैम अल्टमैन बोले - यह किसी एक्सपर्ट से कम नहीं