Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान, जानें क्या-क्या मिल रहे हैं बेनिफिट्स

    चैटजीपीटी का उपयोग करने वालों के लिए खुशखबरी! OpenAI ने भारत में चैटजीपीटी गो नामक एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है। यह प्लान खास भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए है और इसे UPI के माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    OpenAI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान, जानें क्या-क्या मिल रहे हैं बेनिफिट्स

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, OpenAI ने भारत में चैटजीपीटी गो नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 399 रुपये पर-मंथ है। खास बात यह है कि ये प्लान सिर्फ इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे आप UPI के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ओपनएआई ने किसी देश के लिए खास सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। हालांकि कंपनी पहले से ही चैटजीपीटी के फ्री वाले वर्जन के साथ प्लस और प्रो प्लान भी ऑफर कर रही है, लेकिन नया वाला गो प्लान काफी ज्यादा सस्ता है। चलिए जानते हैं इस प्लान में क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं...

    ChatGPT Go प्लान के बेनिफिट्स

    जहां ChatGPT के प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1,999 रुपये पर-मंथ है, तो वहीं Go प्लान 400 रुपये से कम में कई सुविधाएं दे रहा है। दरअसल ये चैटजीपीटी गो प्लान यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड के साथ-साथ पर्सनलाइज्ड रिस्पांस के लिए दोगुनी मेमोरी दे रहा है। यह प्लान कंपनी के लेटेस्ट मॉडल GPT-5 पर बेस्ड है, जिसमें इंडियन लैंग्वेज के लिए बेहतर सपोर्ट भी शामिल है।

    सब्सक्रिप्शन प्लान लेना है बेहद आसान

    ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के लिए पहले यूजर्स सिर्फ डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए ही सब्सक्राइब खरीद सकते थे, जिसकी वजह से काफी यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने में मुश्किल भी हो रही थी। हालांकि अब कंपनी ने इसमें UPI सपोर्ट जोड़ दिया है।

    जिससे अब OpenAI के इस AI चैटबॉट का सब्सक्राइब खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है। यह पहली बार है कि दुनिया भर में किसी भी ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए UPI को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं UPI के साथ-साथ यूजर्स अन्य पेमेंट मेथड्स से भी पेमेंट कर सकते हैं।

    इन यूजर्स के लिए बेस्ट है ChatGPT Go

    OpenAI का कहना है कि यह Go प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो फ्री वर्जन से ज्यादा चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्लस या प्रो जितनी सुविधाओं की भी जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस प्लान को खास स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया है जो रोजाना कंटेंट तैयार करने, समस्याओं को हल करने या विज़ुअल बनाने जैसे कामों के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें- ChatGPT पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो फंस जाएंगे बुरी तरह! इन 5 मामलों से रखिए दूरी