Clicks Communicator: BlackBerry के डिजाइन से इंस्पायर्ड फोन, फिजिकल कीबोर्ड से है लैस
iPhone के लिए कीबोर्ड बनाने वाली कंपनी Clicks ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन Clicks Communicator कुछ समय पहले पेश किया था। Clicks Communicator एक ब्लैकबेरी ...और पढ़ें

Clicks Communicator साल के आखिर तक मिलना शुरू हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स जो BlackBBerry के पुराने अच्छे दिनों को याद करते हैं, वे अब क्लिक्स कम्युनिकेटर के साथ उस एक्सपीरिएंस को फिर से जी सकते हैं। एक कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया है जिसका लुक और फील पुराने ब्लैकबेरी फोन की याद दिलाता है। इसका नाम Clicks Communicator है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स।
कीमत और उपलब्धता
Clicks Communicator की बिक्री इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इसकी कीमत $499 (लगभग 45,264 रुपये) रखी गई। हालांकि, शुरुआती यूजर्स अभी इस फोन को $399 (लगभग 36,193 रुपये) में रिजर्व कर सकते हैं। ये फोन क्लोवर, ओनिक्स और स्मोक रंगों में उपलब्ध होगा।
Clicks Communicator के स्पेसिफिकेशन्स
क्लिक्स एक iPhone के लिए क्लिक्स कीबोर्ड बनाने वाला ब्रांड है। कंपनी ने CES 2026 से पहले नए कम्युनिकेटर स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें एक टच-सेंसिटिव फिजिकल कीबोर्ड है जिसके साथ 4.03-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 1200-पिक्सेल रेजोल्यूशन देता है।
ये स्मार्टफोन कस्टम Niagara लॉन्चर के साथ Android 16 पर चलता है, जो WhatsApp, Slack, Telegram, Gmail, और ऐसे ही मैसेजिंग और प्रोडक्टिविटी एप्स तक क्विक एक्सेस देता है। यूजर्स प्ले स्टोर से कोई भी एप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसमें राइट साइड एक बटन के चारों ओर एक नोटिफिकेशन लाइट भी है जिसे सिग्नल लाइट कहा जा रहा है। यूजर्स अलग-अलग एप्स या कॉन्टैक्ट्स के मैसेज के लिए अलग-अलग रंग और पैटर्न सेट कर सकते हैं।
इस बटन का इस्तेमाल आवाज से मैसेज भेजने या जल्दी से वॉयस नोट्स बनाने के लिए किया जा सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, फिजिकल कीबोर्ड टच-सेंसिटिव है और इसका इस्तेमाल मैसेज, वेब पेज स्क्रॉल करने और इंटरफेस में नेविगेट करने के लिए किया जा सकता है।
क्लिक्स कम्युनिकेटर में OIS और LED फ्लैश के साथ एक सिंगल 50MP रियर कैमरा है। सामने की तरफ, 24MP का सेल्फी कैमरा है। ये 4,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है जो Qi2 वायरलेस चार्जिंग और USB टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 5G कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.4, NFC, और डुअल-बैंड Wi-Fi 6 भी है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
फोन का वजन 170g है और यह 12mm थिक है। बाकी फीचर्स की बात करें तो फ्रेम पर एक फिजिकल किल स्विच, शॉर्टकट के लिए एक कस्टमाइजेबल क्लिक्स की (Key) और एक 4nm MediaTek प्रोसेसर शामिल हैं। कम्युनिकेटर स्वैपेबल बैक कवर को भी सपोर्ट करता है, जो कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।