Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल से पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ अब और भी आसान, जानें क्या है तरीका

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    EPFO मेंबर्स अब डिजिलॉकर ऐप में सीधे PF से जुड़े डॉक्यूमेंट एक्सेस कर सकते हैं जिसमें UAN कार्ड पेंशन पेमेंट ऑर्डर और पीएफ सर्टिफिकेट शामिल हैं। डिजिलॉकर से पीएफ अकाउंट को लिंक करने के बाद यूजर्स पासबुक और ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी देख सकते हैं। इसके अलावा मैसेज और मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस जानने की सुविधा उपलब्ध है।

    Hero Image
    मोबाइल से पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ अब और भी आसान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। EPFO मेंबर्स की सुविधा के लिए सरकार नए-नए अपडेट शामिल करती है। अब ईपीएफओ मेंबर अपनी पीएफ से जुड़े डॉक्यूमेंट सीधे DigiLocker ऐप में एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी डिजिलॉकर ऐप में चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स ईपीएफओ डॉक्यूमेंट जैसे UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और पीएफ सर्टिफिकेट भी DigiLocker में चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक या फिर पीएफ पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ UMANG ऐप पर उपलब्ध थी। अब डिजिलॉकर से भी यूजर्स पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको डिजिलॉकर ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका बता रहे हैं।

    DigiLocker ऐप में PF बैलेंस कैसे चेक करें?

    सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Digilocker ऐप को इंस्टॉल करना है। अगर आप पहली बार डिजिलॉकर सर्विस यूज कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन कर लें और अकाउंट लॉगइन करें।डिजिलॉकर में लॉगइन करने के बाद आपको EPFO अकाउंट लिंक करना है।

    इसके लिए आपको आधार की जरूर होगी और आपका EPFO अकाउंट डिजिलॉकर से सिंक हो जाएगा।पीएफ अकाउंट डिजिलॉकर से लिंक हो जाने के बाद यूजर्स EPFO सेक्शन में जाकर अपना पासबुक, UAN कार्ड और PPO डॉक्यूमेंट एक्सेस कर पाएंगे।

    इसके साथ ही ईपीएफओ मेंबर ऐप में ही अपना लेटेस्ट पीएफ बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स देख पाएंगे।अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है तो भी आप सिर्फ एक मिस कॉल या मैसेज के जरिए अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

    मिस कॉल और एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

    मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना है। आपको EPFOHO लिखकर 7738299899 पर सेंड करना है। कुछ ही सेकेंड में आपको पीएफ अकाउंड से जुड़ी जानकारी एसएमएस पर मिल जाएगी।

    पीएफ बैलेंस मिस कॉल से जानने के लिए आपको आपको UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस कॉल देनी है। इसके बाद आपको एक एसएमएस में पीएफ अकाउंट की डिटेल मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: PF अमाउंट पासबुक में नहीं दिख रहा या कोई और समस्या? इस सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत