Apple के ऐप स्टोर कमीशन पर अदालत ने लगाई रोक, iOS में होगी Fortnite गेम की वापसी
Epic Games Apple Lawsuit Apple और Epic Games के बीच चल रहे मामले में अदालत ने एपल के खिलाफ फैसला सुनाया है। अदालत का कहना है कि एपल ऐप के अंदर या बाहर पेमेंट के लिए कमीशन नहीं ले सकता है। इस फैसले से डेवलपर्स को बड़ी राहत मिली है। Epic Games ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जल्द ही पॉपुलर गेम Fortnite iOS में वापसी करेगा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल अदालत ने Apple को जोरदार झटका दिया है। अदालत ने 80 पेज के अपने फैसले में Apple को ऐप स्टोर के बाहर की गई खरीदारी पर कमीशन लेना बंद करने को कहा है। इससे कंपनी का अपने ऐप इकोसिस्टम पर कंट्रोल प्रभावित होगा। जज Yvonne Gonzalez Rogers का यह भी कहना था कि Epic Games के साथ चल रही Apple की इस लंबी कानूनी लड़ाई के दौरान उन्हें लगा कि कंपनी ने 2021 के निषेधाज्ञा का जानबूझकर उल्लंघन किया है।
अदालत का यह भी कहना है कि कॉम्पिटिशन को लेकर Apple के लगातार हो रहे हस्तक्षेप को ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ Apple और उसके अधिकारियों के खिलाफ संभावित आपराधिक अवमानना कार्यवाही की समीक्षा करने के भी निर्देश अदालत ने दिए हैं।
Epic Games के सीईओ ने किया फैसले का स्वागत
Epic Games सीईओ टिम स्वीनी (Tim Sweeney) ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि Apple टैक्स का गेम ओवर हो गया है। Apple की 15-30% जंक फीस अब संयुक्त राज्य अमेरिका में उतनी ही खत्म हो गई है जितनी यूरोप में। अदालत के इस पैसले के बाद Apple को ऐप के बाहर यूजर्स द्वारा की जाने वाली खरीद पर कोई कमीशन या कोई शुल्क नहीं लेना होगा। इसके साथ ही Apple डेवलपर्स को बाहर खरीदारी का लिंक लगाने से नहीं रोक सकते हैं।
मुकदमे के दौरान Apple ने बोला झूठ
अपने फैसले में जज गोंजालेज रोजर्स ने कहा कि Apple के अधिकारी एलेक्स रोमन ने वेब लिंक के माध्यम से की जाने वाली खरीद पर 27% कमीशन लागू करने के कंपनी के निर्णय के बारे में दिए शपथ में झूठ बोला है। जज ने इसे निषेधाज्ञा करार देते हुए कहा कि एक बार जब कोई पक्ष जानबूझकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करता है, तो कोई दोबारा प्रयास नहीं किया जा सकता है।
अदालत के फैसले से निराश Apple की ओर से जारी बयान में कहा कि इस निर्णय से पूरी तरह असहमत हैं। हांलाकि कंपनी न कहा कि वे आदेश का पालन करेंगे और ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
iOS ऐप स्टोर पर Fortnite की होगी वापसी
टिम स्वीनी ने बताया कि 2020 में Apple के साथ कानूनी लड़ाई शुरू होने के बाद पॉपुलर गेम Fortnite को आईओएस से हटा दिया गया था। अब यह गेम अगले हफ्ते तक Apple के ऐप स्टोर में वापस आ जाएगा। स्वीनी ने अदालत के फैसले को डेवलपर्स के लिए एक बड़ी जीत बताया है। इस फैसले के बाद डेवलपर्स अपनी ऐप में Apple के साथ-साथ खुद की पेमेंट सर्विस पेशकर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।