Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Google Pay से आप भी केवल पेमेंट करते हैं? यहां जानें 5 हिडन फीचर्स

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    Google Pay (GPay) भारत के सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ पैसे भेजने या बिल पेमेंट के लिए करते हैं। लेकिन इसके अंदर कई ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं जिनसे आपका ट्रांजैक्शन एक्सपीरिएंस और आसान और मजेदार बन सकता है। अगर आप GPay यूज करते हैं तो ये 5 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगे।

    Hero Image
    आइए जानते हैं Gpay के 5 हिडन फीचर्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pay, जिसे आमतौर पर GPay कहा जाता है, भारत में सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है। ये UPI की मदद से पैसे भेजने और रिसीव करने, बिल पे करने, मोबाइल रिचार्ज और बहुत कुछ करने का सिंपल, फास्ट और सिक्योर तरीका ऑफर है। हालांकि ज्यादातर यूजर्स सिर्फ इसके बेसिक फीचर्स से वाकिफ हैं, लेकिन Google Pay में कुछ ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं जो आपके एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं Google Pay के 5 टिप्स और ट्रिक्स जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल स्प्लिट

    Google Pay में दोस्तों और फैमिली के साथ बिल स्प्लिट करने का इनबिल्ट फीचर है। आप एक ग्रुप बना सकते हैं, लोगों को ऐड कर सकते हैं और ऐप खुद ट्रैक करेगा कि किसने पेमेंट किया और किसने नहीं। इससे आपके ट्रिप या आउटिंग में खर्चा ट्रैक करना बहुत आसान हो जाता है। इसके लिए New Payment > New Group पर टैप करें, सभी को ऐड करें और अमाउंट डालकर बिल स्प्लिट कर लें।

    रिवॉर्ड्स के लिए स्क्रैच कार्ड्स

    हर पेमेंट पर Google Pay आपको रिवॉर्ड नहीं देता, लेकिन कुछ ट्रांजैक्शन पर यूनिक स्क्रैच कार्ड्स मिलते हैं। खासतौर पर जब आप मोबाइल रिचार्ज या बिजली बिल जैसी यूटिलिटी पेमेंट करते हैं। इन स्क्रैच कार्ड्स से आपको कैशबैक या पार्टनर ब्रांड्स के डिस्काउंट कूपन मिल सकते हैं। Rewards सेक्शन में जाकर आप अपने सभी स्क्रैच कार्ड्स देख सकते हैं, जिनमें स्पेशल वाले भी शामिल होते हैं।

    फेवरेट सब्सक्रिप्शन्स के लिए ऑटोपे

    अगर आपको अपने फेवरेट सब्सक्रिप्शन्स की डेट्स याद रखने से परेशानी होती है, तो आप Google Pay से सीधे ऑटोपे कर सकते हैं। इसमें JioCinema, Netflix, Spotify, YouTube Premium, Google One Cloud और कई बड़े ऐप्स सपोर्टेड हैं। इसके लिए टॉप राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और Autopay ऑप्शन से सभी सब्सक्रिप्शन्स मैनेज करें।

    नेट बैंकिंग लॉगिन किए बिना बैंक बैलेंस चेक करें

    Google Pay से आप अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट का बैलेंस डायरेक्टली चेक कर सकते हैं, बिना बैंकिंग ऐप या वेबसाइट में लॉगिन किए। ये छोटा सा फीचर है, लेकिन बहुत काम आता है जब आपको पेमेंट से पहले सिर्फ बैलेंस कन्फर्म करना हो। Payment Methods सेक्शन से अपना बैंक अकाउंट चुनें, फिर View Account Balance पर टैप करें। UPI पिन डालते ही बैलेंस तुरंत दिख जाएगा।

    अपने ट्रांजैक्शन में नोट ऐड करें

    Google Pay पर आप अपने पेमेंट में कस्टम नोट्स या लेबल्स ऐड कर सकते हैं, जिससे आपको याद रहे कि किस पेमेंट का क्या कारण था। ये बजटिंग, टैक्स या बिजनेस रिइम्बर्समेंट के लिए काफी काम आता है। पैसे भेजने से पहले आप सिंपल टेक्स्ट या यहां तक कि एक इमोजी भी ऐड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया FASTag Annual Pass, घर बैठे ऑनलाइन कैसे खरीदें? बस ये 5 स्टेप याद कर लो