Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G फोन में भी कॉल ड्रॉप की समस्या से हैं परेशान? तो एक बार ये स्मार्ट सेटिंग्स बदलकर देखो

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन कनेक्टिविटी होने के बावजूद कभी-कभी कॉल ड्रॉप की समस्या देखने को मिलती है। कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। आप अपने फोन को 5G से 4G या 3G में स्विच कर सकते हैं। वाईफाई कॉलिंग को ऑन कर सकते हैं।

    Hero Image
    कॉल ड्रॉप की समस्या से हैं परेशान? स्मार्टफोन में करें ये बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस के जरिए कई काम मिनटों में पूरे किए जा सकते हैं। AI ने यह डिवाइस और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया है। स्मार्टफोन के जरिए आज किसी से भी बातचीत करना तो सबसे आसान हो गया है, फिर चाहे वो कितनी भी दूर क्यों न हो। लेकिन आज भी इतनी अच्छी कनेक्टिविटी होने के बावजूद कभी-कभी कॉल ड्रॉप की समस्या देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण हमारी आवाज दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती या फिर दूसरे व्यक्ति की आवाज हम तक नहीं पहुंच पाती जिसके कारण हमें कई बार जोर से हेलो-हेलो चिलाना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। जी हां, कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। आइए आज इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

    फोन को 5G से 4G या 3G में स्विच करें

    आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आ रहे हैं जिसमें डिफॉल्ट रूप से नेटवर्क टाइप 5G पर सेट होता है लेकिन एरिया में अच्छी 5G कनेक्टिविटी न होने के कारण कभी-कभी कॉल ड्रॉप की समस्या देखने को मिलती है, ऐसी कंडीशन में आप कॉलिंग के दौरान इस नेटवर्क सेटिंग को 4G या 3G पर सेट कर सकते हैं जिससे आपको स्टेबल नेटवर्क मिलेगा और आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

    WiFi कॉलिंग को ऑन करें

    अगर आपको घर पर सही नेटवर्क नहीं मिल रहा है और कॉल करते समय आपको बार-बार कोल्ड ड्रॉप की समस्या आ रही है तो आप फोन में छपी वाईफाई कॉलिंग सेटिंग को भी ऑन कर सकते हैं। इसके जरिए आप बिना नेटवर्क के भी बेहतर कॉल कर पाएंगे खास तौर पर इंडोर नेटवर्क वाली जगह में आपको बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। आपको बता दें कि यह फीचर बाय-डिफॉल्ट ऑफ रहता है आपको इसे सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा।

    Secret कोड भी करें ट्राई

    क्या आप जानते हैं कि आप एक सीक्रेट कोड डालकर भी अपने फोन पर कॉल ड्रॉप की समस्या को ठीक कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको डायल पैड पर जाकर ##4636## डायल करना होगा। इसके बाद Phone Information और इसके बाद Select Radio Band और फिर इसे LTE only या WCDMA only जैसा नेटवर्क पर मैनुअली सेट करना होगा। इससे फोन सबसे पास वाले और स्टेबल टावर से कनेक्ट होता है।

    Alternate कॉलिंग ऐप

    कई बार फोन का डायलर ऐप भी कॉल ड्रॉप की समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए आप गूगल फोन ऐप या ट्रूकॉलर डायलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स में कॉल ऑप्टिमाइजेशन काफी बेहतर होता है, जिसकी वजह से आपको डिफॉल्ट डायलर के मुकाबले इन Alternate कॉलिंग ऐप में बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Gmail Tips: स्मार्ट ट्रिक्स से हर काम होगा चुटकियों में पूरा, आप भी जरूर करें ट्राई