Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Black Friday Sale: 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone 16, सेल ऑफर्स की पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 05:57 PM (IST)

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है। यह सेल 29 नवंबर तक चालू रहेगी। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन टीवी गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईफोन 15 को 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट पर 29 नवंबर तक चलेगी ब्लैक फ्राइडे सेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Black Friday Sale के दौरान स्मार्टफोन, गैजेट्स, होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 24 नवंबर को शुरू हुई, जो 29 नवंबर तक चलेगी। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान आईफोन 15 पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। एपल के एक साल पुराने डिवाइस पर कंपनी 16 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको iPhone 15 पर मिल रहे डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    iPhone 15 डिस्काउंट ऑफर

    Apple iPhone 15 को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था। इसे फिलहाल 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 15 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर चुकी है। फिलहाल iPhone 15 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है, जो तीन स्टोरेज वेरिएंट - 128GB, 256GB, औ 512GB में उपलब्ध है। यह डिस्काउंट तीनों वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा।

    फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान iPhone 15 को 58,249 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही Flipkart-Axis Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही बॉयर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इस फोन पर 32,950 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

    iPhone 15 के फीचर्स

    iPhone 15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो वाइब्रेंट कलर्स ऑफर करता है। इसके साथ ही इसमें इंटरेक्टिव नोटिफिकेशन एक्सपीरियंस के लिए डायनेमिक आइलैंड फीचर दिया गया है। इसके साथ ही आईफोन 15 में यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है। यह इमरजेंसी सिचुएशन में बड़े काम का फीचर है।

    यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने लगाया iPhone 16 पर बैन, एपल की कोशिश रही नाकाम! ये है वजह

    iPhone 15 में कंपनी ने एपल का A16 Bionic चिपसेट दिया है। आईफोन का यह मॉडल तीन वेरिएंट में आता है। इस फोन के टॉप वेरिएंट में 512GB तक की स्टोरेज दी गई है, जो ऐप्स, फोटोज और वीडियो सेव करने के काम आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमा 48MP का है और इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किया ये नया फोन, कीमत 20 हजार से कम, 6,000mAh की बैटरी और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन से है लैस