Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Black Friday Sale का आखिरी दिन आज, iPhone 12 समेत इन 5G स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदने का है मौका

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 09:10 AM (IST)

    Flipkart Black Friday Sale सेल की शुरुआत 26 नवंबर से हुई थी। आज इसका आखिरी दिन है। इस खबर में हम आपको फ्लिपकार्ट की सेल में मिलने वाली कुछ चुनिंदा डील के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    iPhone 12 Edge 20 Pro और Reno6 5G की यह है फाइल फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 26 नवंबर से शुरू हुई Flipkart Black Friday Sale का आज आखिरी दिन है। यह सेल आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक लाइव रहेगी। इस मोबाइल सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर और डील दी जा रही हैं। अगर आप अभी तक फ्लिपकार्ट की सेल का लाभ नहीं उठा पाएं हैं तो आपके पास आखिरी मौका है। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल की टॉप डील के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT Master Edition

    रियलमी जीटी मास्टर एडिशन को ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 25,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा डिवाइस पर Axis बैंक की तरफ 5 प्रतिशत का डिस्काउंट और 4000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं जीटी मास्टर एडिशन को 4,334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

    OPPO Reno6 5G

    ओप्पो रेनो 6 5G स्मार्टफोन 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आप रेनो 6 स्मार्टफोन को 4,999 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 16,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं। ओप्पो रेनो 6 में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा आपको फोन में 4300mAh की बैटरी मिलेगी।

    MOTOROLA Edge 20 Pro

    मोटोरोला ऐज 20 प्रो स्मार्टफोन 34,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस डिवाइस 15 प्रतिशत की छूट और 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही फोन पर 1,197 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। ऐज 20 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 108MP का कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Snapdragon 870 5G चिपसेट मिलेगी।

    iPhone 12

    ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन 12 56,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस डिवाइस पर Axis बैंक पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर 7901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं आप इस फोन को 14,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 2,154 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आईफोन 12 में 6.1 इंच का एक्सडीआर डिस्प्ले, A14 Bionic चिपसेट और 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।