Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Black मेंबरशिप प्रोग्राम भारत में लॉन्च, फ्री मिलेगा 1 साल के लिए YouTube Premium

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    Flipkart ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम Flipkart Black लॉन्च कर दिया है जो Amazon Prime को टक्कर देगा। इसकी कीमत 1499 रुपये एक साल के लिए रखी गई है हालांकि अभी लिमिटेड ऑफर में 990 रुपये में मिल रहा है। इसमें YouTube Premium सब्सक्रिप्शन एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स अर्ली सेल एक्सेस कैशबैक और प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    Flipkart Black सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Black भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम है। ये अमेजन प्राइम मेंबरशिप को टक्कर देगा और इसमें कई नए बेनिफिट्स मिलेंगे, जैसे सेल इवेंट्स का अर्ली एक्सेस, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स और प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट। कंपनी के पास पहले से ही Flipkart VIP नाम का सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम और Flipkart Plus नाम का लॉयल्टी प्रोग्राम है, जिसमें दो टियर्स हैं: Silver और Gold। हालांकि, Flipkart Black इससे ज्यादा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Black की प्राइस और बेनिफिट्स

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा शेयर किए गए डिटेल के मुताबिक, Flipkart Black मेंबरशिप की कीमत एक साल के लिए 1,499 रुपये है। अभी लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत ये 990 रुपये में उपलब्ध है। दूसरी तरफ, Flipkart VIP मेंबरशिप की कीमत एक साल के लिए 799 रुपये है, जिससे साफ है कि Black एक प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिसकी कीमत लगभग दोगुनी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के पास Flipkart Plus नाम का लॉयल्टी प्रोग्राम भी है, जिसमें दो टियर्स हैं। Flipkart Plus Silver तब एक्टिवेट होता है जब यूजर ने एक साल में 10 ऑर्डर्स किए हों और Plus Gold 20 ऑर्डर्स के बाद मिलता है।

    Flipkart Black सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को हर ऑर्डर पर 5 प्रतिशत SuperCoins कैशबैक (मैक्जिमम 100 रुपये तक) मिलेगा, चाहे वह Flipkart हो या इसका क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart Minutes। मेंबर्स हर महीने 800 SuperCoins तक कमा सकते हैं। इसके अलावा SuperCoins ट्रांजैक्शन्स पर हर ऑर्डर पर 1,000 रुपये तक 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। SuperCoins Flipkart की रिवॉर्ड करेंसी है, जिसकी वैल्यू रुपयों के बराबर है। उदाहरण के लिए, अगर यूजर के पास 50 SuperCoins हैं, तो वह किसी ऑर्डर पर 50 रुपये का कैशबैक या डिस्काउंट ले सकता है।

    Flipkart Black सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा हाइलाइट ये है कि इसकी कीमत में YouTube Premium का सालाना सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जो ऐड-फ्री व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। ये सबसे वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर लगता है, क्योंकि YouTube Premium का सालाना सब्सक्रिप्शन खुद ही 1,490 रुपये का आता है। ये एक साल के लिए वैलिड होगा और नॉन-ट्रांसफरेबल होगा, जिसे सिर्फ एक YouTube अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा।

    इसके अलावा Flipkart Black डील्स के तहत अलग-अलग ब्रांड्स के 'प्रीमियम' गैजेट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स मिलेंगे। Black सब्सक्राइबर्स को सेल्स पर अर्ली एक्सेस, कैशबैक ऑफर्स, 24×7 प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट, साथ ही Cleartrip पर सिर्फ 1 रुपये में फ्लाइट कैंसलेशन और री-शेड्यूलिंग की सुविधा भी मिलेगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि एक बार सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद इसे कैंसल नहीं किया जा सकेगा और इसकी फीस नॉन-रिफंडेबल है।

    Flipkart Black कंपनी का ऐसा प्रयास लगता है, जिससे वह Amazon Prime सब्सक्रिप्शन को टक्कर देना चाहती है, जिसकी एनुअल प्राइस 1,499 रुपये है। वहीं Flipkart VIP प्लान Amazon Prime Lite प्लान से मुकाबला करता है। Amazon Prime मेंबर्स को सेल्स पर अर्ली एक्सेस के साथ US-बेस्ड कंपनी की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Prime Video भी मिलती है। लेकिन अब जब Amazon ने Prime Video पर ऐड्स दिखाना शुरू कर दिया है, तो YouTube Premium कई लोगों के लिए बेहतर अल्टरनेटिव हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? आधार में ऐसे करें अपना एड्रेस चेंज; जानें ऑनलाइन तरीका