Flipkart Sale की स्मार्टफोन डील्स से उठा पर्दा, iPhone 16 समेत इन 5G फोन्स पर बड़ा Discount
फ्लिपकार्ट पर 13 अगस्त से इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू हो रही है जो स्मार्टफोन टैबलेट और लैपटॉप पर शानदार डील्स प्रदान करेगी। पहले फ्रीडम सेल के बाद फ्लिपकार्ट एक बार फिर Apple Motorola Oppo और Vivo जैसे ब्रांडों पर छूट दे रहा है। ग्राहक Samsung Galaxy S24 Realme P3 5G और iPhone 16 जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर कल यानी 13 अगस्त से इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू हो रही है। यह ई-कॉमर्स दिग्गज का पिछले कुछ दिनों में दूसरा इंडिपेंडेंस डे-थीम वाला सेल इवेंट है। बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए फ्रीडम सेल लेकर आई थी। अब कंपनी एक बार फिर अपनी नई सेल के साथ वापस आ गई है जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स, लैपटॉप, होम प्रोडक्ट्स सहित कई चीजों पर सबसे बड़ी डील्स मिलेंगी।
इतना ही नहीं सेल के दौरान Apple के आईफोन, Motorola, Nothing, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के डिवाइस सबसे कम दाम में मिलेंगे। सेल से ठीक पहले फ्लिपकार्ट ने कुछ स्मार्टफोन डील्स से पर्दा भी उठा दिया है। सेल पेज के मुताबिक Oppo K13 5G, जिसे अप्रैल में भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था यह फोन सेल में सिर्फ 15,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा Oppo K13x 5G को आप सिर्फ 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Flipkart Sale की स्मार्टफोन डील्स
ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि सेल में कई पॉपुलर डिवाइस काफी सस्ते में मिलेंगे। हालांकि अभी उनकी सेल कीमतों की घोषणा नहीं की है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि खरीदार सेल में Samsung Galaxy S24, Vivo T4 5G, Realme P3 5G, iPhone 16, Motorola Edge 60 Fusion, Samsung Galaxy S24 FE, Nothing Phone 2 Pro जैसे कई स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट ले पाएंगे।
iPhone 16 पर भी डिस्काउंट
बता दें कि सेल बार की सेल में मिलने वाले कई हैंडसेट पिछली फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल के दौरान भी छूट के साथ उपलब्ध थे। iPhone 16 को 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया था, जो इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये से कम है। जबकि Motorola Edge 60 Fusion 20,999 रुपये में पिछली सेल में उपलब्ध था। जबकि Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 FE क्रमशः 46,999 रुपये और 49,999 रुपये में सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध थे। इस बार की सेल में भी इनकी कीमत इतनी ही देखने को मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।