Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के CEO ने क्यों पोस्ट किए तीन केले? वजह आपको भी कर देगी हैरान!

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:21 PM (IST)

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीन केले के इमोजी पोस्ट किए हैं। आखिर ये तीन केले किस चीज का इशारा हैं? मंगलवार को यह पोस्ट वायरल हो गया और चर्चा छिड़ गई कि शायद यह Google के किसी नए AI प्रोडक्ट का टीजर है।

    Hero Image
    Google के CEO ने क्यों पोस्ट किए तीन केले? वजह आपको भी कर देगी हैरान!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लगातार तीन केले के इमोजी पोस्ट किए हैं। देखने में यह एक साधारण सा पोस्ट था, लेकिन इंटरनेट पर इसके मायने निकालने की दौड़ शुरू हो गई। लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर तीन केले किस चीज का इशारा हैं। मंगलवार को यह पोस्ट वायरल हो गया और चर्चा छिड़ गई कि शायद यह Google के किसी नए AI प्रोडक्ट का टीजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इसके बाद कुछ यूजर्स ने इस बारे में X के अपने AI चैटबॉट Grok से सवाल किया तो उसने जवाब दिया कि ये तीन केले शायद Google के आने वाले एक सीक्रेट प्रोजेक्ट Nano Banana का संकेत है। दरअसल यह एक ऐसा AI टूल हो सकता है जो इमेज को एडिट और जनरेट करने में काफी बेहतर और फास्ट हो सकता है।

    क्या है Nano Banana?

    रिपोर्ट्स की मानें तो सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द ही Nano Banana नाम से नया एआई टूल लॉन्च कर सकती है। यह टूल इमेज एडिट करने और एआई जेनेरेटिव एआई फोटो बनाने के काम आएगा। दावा किया जा रहा है कि इस एआई टूल से जेनेरेट किए इमेज और विजुअल नेक्स्ट लेवल एक्यूरेसी और क्रिएटिव होंगे।

    बीते मंगलवार को गूगल डीपमाइंड ने एक पोस्ट किया है, जिसमें कंपनी ने बताया कि जेमिनी के इमेज जेनरेशन को नया 'बनाना' अपग्रेड मिला है। यह एडवांस इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल है, जो अपनी क्रिएटिविटी, लॉजिक से नेक्स्ट लेवल विजुअल जेनरेट करेगा। इसके साथ ही यूजर्स इमेज एडिट आर रिफाइन भी कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Google के प्रीमियम 5G फोन पर बड़ा डिस्काउंट, iPhone 16 से भी कम हुई कीमत