Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp पर भी होगी सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कॉलिंग, 28 अगस्त से इन फोन्स में मिलेगा फीचर

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:06 PM (IST)

    गूगल ने Pixel 10 सीरीज के लिए एक नया फीचर अनाउंस किया है जिसमें यूजर्स वॉट्सऐप पर वॉयस और वीडियो कॉल सैटेलाइट नेटवर्क से कर सकेंगे। ये सुविधा तब काम करेगी जब मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi उपलब्ध नहीं होगा। 28 अगस्त से ये फीचर शुरू होगा और कुछ कैरियर्स के साथ ही काम करेगा। एक्स्ट्रा चार्ज लगने की भी संभावना है।

    Hero Image
    गूगल ने Made by Google इवेंट में फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने 20 अगस्त को अपने Made by Google इवेंट में फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी। अब लॉन्च के कुछ दिनों बाद कंपनी ने एक नया और यूनिक फीचर अनाउंस किया है। गूगल के मुताबिक Pixel 10 सीरीज में जल्द ही WhatsApp पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात ये है कि ये फीचर सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए काम करेगा, यानी जब आपके पास मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi कनेक्शन नहीं होगा तब भी आप कॉल कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 पर सैटेलाइट बेस्ड WhatsApp कॉल

    गूगल ने इस सैटेलाइट-बेस्ड कम्युनिकेशन फीचर को X (पहले Twitter) पर अनाउंस किया। Pixel 10 सीरीज के फोन्स 28 अगस्त से WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए सपोर्ट करना शुरू करेंगे। ये वही तारीख है जब Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन्स पहली बार मार्केट में उपलब्ध होंगे।

    X पोस्ट के साथ एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें दिखाया गया कि ये फीचर कैसे काम करेगा। जब आपको सैटेलाइट नेटवर्क पर वॉट्सऐप कॉल आएगा तो स्टेटस बार में सैटेलाइट का आइकॉन दिखाई देगा। इसके बाद यूजर्स नॉर्मल तरीके से वॉयस या वीडियो कॉल रिसीव कर सकेंगे, फर्क बस इतना होगा कि ये कॉल मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi की बजाय सैटेलाइट नेटवर्क पर कनेक्ट होगा।

    हालांकि, गूगल ने ये भी साफ किया है कि इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन्स लागू होंगी। सबसे पहले तो ये फीचर सिर्फ पार्टिसिपेटिंग कैरियर्स के साथ ही काम करेगा। इसके अलावा, इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है।

    इस लॉन्च के बाद Pixel 10 सीरीज के फोन्स दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स बन जाएंगे जो वॉट्सऐप पर सैटेलाइट-बेस्ड कॉलिंग सपोर्ट करेंगे। फिलहाल ये कन्फर्म नहीं है कि वॉट्सऐप सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा भी देगा या नहीं। अभी सिर्फ इतना क्लियर है कि मैसेजिंग सर्विसेज सैटेलाइट-बेस्ड कम्युनिकेशन से उन जगहों पर काम करती हैं जहां मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi नहीं होता।

    ये फीचर Pixel 10 में आए लेटेस्ट सैटेलाइट-बेस्ड कम्युनिकेशन अपडेट पर आधारित है, जिसे Made by Google इवेंट में दिखाया गया था। कंपनी के मुताबिक, Pixel 10 यूजर्स Find Hub या Google Maps के जरिए अपनी लोकेशन भी सैटेलाइट के जरिए शेयर कर सकते हैं। ये सुविधा Google की Skylo नाम की नॉन-टेरेस्टेरियल प्रोवाइडर कंपनी के साथ पार्टनरशिप की वजह से काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Jio ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री मिल रहा है ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका