Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के मुड़ने वाले फोन पर 20 हजार का Discount, यहां मिल रही है धमाकेदार Deal!

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:01 PM (IST)

    Google Pixel 9 Pro Fold खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! विजय सेल्स पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट। 10 हजार का बैंक डिस्काउंट और 10 हजार की सीधी छूट उपलब्ध है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले Tensor G4 चिपसेट और शानदार कैमरा फीचर्स हैं। यह मौका हाथ से न जाने दें! गूगल के मुड़ने वाले फोन पर भारी छूट का लाभ उठाएं।

    Hero Image
    Google के मुड़ने वाले फोन पर 20 हजार का Discount

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से एक नया फोल्ड फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इस वक्त Google Pixel 9 Pro Fold पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां, विजय सेल्स पर इस वक्त यह फोल्डेबल डिवाइस फिलहाल 20 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। जिसमें 10 हजार का बैंक डिस्काउंट और 10 हजार का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फोल्डेबल डिवाइस में अपग्रेड करने या Pixel 9 Pro Fold खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस डील को मिस न करें। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 9 Pro Fold पर डिस्काउंट ऑफर

    गूगल का Pixel 9 Pro फोल्ड कंपनी ने देश में 1,72,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन फिलहाल विजय सेल्स की वेबसाइट पर 1,62,999 रुपये में लिस्टेड है। इसी प्राइस पर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि रिटेलर Pixel 9 Pro Fold पर सीधे 10,000 रुपये की छूट दे रहा है। हालांकि विजय सेल्स फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रहा है, जहां आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नो-कॉस्ट EMI ट्रांजेक्शन पर भी 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Google Pixel 9 Pro Fold के खास फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो Google के Pixel 9 Pro फोल्ड में 6.3 इंच का OLED आउटर डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह एक 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला शानदार डिस्प्ले है। बेहतर Durability के लिए डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिल रहा है। डिवाइस को खोलने पर 8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है।

    पावरफुल चिपसेट और AI फीचर्स  

    फोन को फोन देने के लिए इसमें गूगल का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस AI-पावर्ड कई फीचर से भी लैस है, जिसमें ऐड मी, ऑटो फ्रेम, नया पिक्सल वेदर ऐप, मैजिक लिस्ट, स्क्रीनशॉट ऐप, पिक्सल स्टूडियो और क्लियर कॉलिंग समेत कई फीचर्स शामिल हैं।

    Google Pixel 9 Pro Fold के कैमरा फीचर्स

    कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जिसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। सामने की तरफ डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आउटर और इनर दोनों स्क्रीन में 10MP का कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 4650mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a पर हजारों का डिस्काउंट! मिस न करें ये बेहतरीन Deal!