Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के इस पावरफुल फोन पर मिल रही है बड़ी छूट, सेल में उठा लें फायदा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:27 PM (IST)

    Google Pixel 9 Pro की कीमत पर Flipkart GOAT सेल में बड़ी छूट दी जा रही है। ग्राहक सेल के दौरान फोन पर 23000 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं। इस फोन में शानदार ट्रिपल कैमरा OLED डिस्प्ले और Tensor G4 चिपसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें AI फीचर्स जैसे Screenshots ऐप पिक्सल स्टूडियो जेमिनी लाइव और Add Me इसे खास बनाते हैं।

    Hero Image
    Google Pixel 9 Pro पर अच्छी डील दी जा रही है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको Google Pixel फोन्स का कैमरा सेटअप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स पसंद हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले साल का Pixel 9 Pro Flipkart GOAT सेल में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर अभी 23,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट है। क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ, इस फोन में OLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और अच्छी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, AI फीचर्स जैसे Screenshots ऐप, Pixel Studio, Gemini Live, Add Me और बाकी फीचर्स इसे खास बनाते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 9 Pro की Flipkart डील

    Google Pixel 9 Pro को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अभी Flipkart पर ये 89,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी इस पर 20,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यानी बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट के साथ इस फोन पर सीधे तौर पर 23,000 रुपये की बचत की जा सकती है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है, जिससे 4,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

    इसके साथ ही, पुराना डिवाइस एक्सचेंज करके ग्राहक 83,300 तक की वैल्यूपा सकते हैं। हालांकि, ये जरूर ध्यान रखें कि फाइनल वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करेगी।

    Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Google Pixel 9 Pro में 6.3-इंच (LTPO) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग प्रोटेक्शन है। ये फोन Tensor G4 चिपसेट पर चलता है।

    कैमरे की बात करें, तो Pixel 9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 42MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: सैमसंग से पहले अब इस कंपनी ने पेश किया अपना ट्राई-फोल्ड फोन, ऐसा है डिजाइन