Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के दमदार फोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ऑफर, मिस न करें ये शानदार Deal

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है लेकिन इससे पहले ही फ्लिपकार्ट Pixel 9 Pro XL पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह फोन 124999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अभी 104999 रुपये में मिल रहा है। HDFC बैंक कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 10000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    Google के दमदार फोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ऑफर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि अभी लॉन्च में कुछ वक्त है लेकिन अभी से गूगल के मौजूदा Pixel 9 Pro XL पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर शानदार डील दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस को कंपनी ने इंडियन मार्केट में 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था। फोन में खास डिजाइन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। अभी यह फोन   Flipkart पर डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1,04,999 रुपये में मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं

    Google Pixel 9 Pro XL पर डिस्काउंट ऑफर

    फ्लिपकार्ट पर गूगल का यह दमदार फोन अभी बेस वैरिएंट के साथ 1,04,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यानी फोन पर अभी फ्लैट 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत 95,000 रुपये से भी कम हो जाती है।

    बता दें कि यह ऑफर सिर्फ EMI ट्रांजेक्शन पर ही देखने को मिल रहा है। हालांकि अगर आप EMI ऑप्शन के साथ नहीं जाना चाहते तो Flipkart Axis Bank कार्ड के साथ भी 5 परसेंट तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

    फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप अपने पुराने फोन की भी अच्छी वैल्यू ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप iPhone 11 को एक्सचेंज करते हैं तो 19,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं। हालांकि ये डिस्काउंट आपके डिवाइस की कंडीशन के बेस पर कम भी हो सकता है। इस ऑफर के साथ आप गूगल के फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

    Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन

    गूगल के इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। फोन में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। डिवाइस की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। फोन में पावरफुल G4 चिपसेट है।

    साथ ही डिवाइस में आपको 16GB रैम और 5060 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 42MP का सेल्फी कैमरा है।   

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर और Gemini एडवांस के साथ हुए लॉन्च