लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 9a कीमत, मार्च में आने की है उम्मीद; जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
गूगल पिक्सल 9a को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। बेस वेरिएंट की कीमत पहले जैसे रहने की उम्मीद है लेकिन हाई-एंड वेरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच OLED डिस्प्ले होने का अनुमान है। गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन में Google का Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपने Pixel लाइनअप के टोन्ड-डाउन वर्जन, Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल चर्चा है कि ये अपकमिंग फोन अपने पिछले मॉडल की तरह ही कीमत पर आएगा। Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, US और यूरोप में इसकी प्राइसिंग Pixel 8a के बराबर होगी, जो मई 2024 में लॉन्च हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में Google Pixel 9a की प्राइसिंग 128GB मॉडल के लिए €549 (50,200 रुपये) और 256GB मॉडल के लिए €609 (55,700 रुपये) पर बरकरार रहेगी। पहले भी ये जानकारी मिली थी कि US में इस फोन की कीमत $499 (43,400 रुपये) होने की उम्मीद है।
हालांकि, Android Headlines के मुताबिक, Google Pixel 9a का 128GB वर्जन $679 (59,100 रुपये) और 256GB वर्जन $809 (70,500 रुपये) में मिलेगा। ऐसे समय में जब हर तरफ कीमतें बढ़ रही हैं, Google का Pixel 9a के लिए समान प्राइसिंग बनाए रखना बेहतर कदम है, खासकर इसके सिग्निफिकेंट रीडिजाइन के साथ। आइए भारत में इसकी संभावित कीमतों पर नजर डालते हैं।
Pixel 8
Google Pixel 9a की भारत में संभावित कीमत
फिलहाल Google Pixel 9a की भारत में प्राइसिंग अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ये Pixel 8a की कीमत को फॉलो करेगा। जानकारी के लिए बता दें, Google Pixel 8a भारत में 128GB वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 9a की US में कीमत 128GB वेरिएंट के लिए $499 (लगभग 43,400 रुपये) और 256GB मॉडल के लिए $599 (लगभग 51,800 रुपये) होगी। बेस मॉडल की कीमत अपने पिछले मॉडल Pixel 8a के बराबर है, लेकिन हाई स्टोरेज वेरिएंट में $40 (लगभग 3,400 रुपये) की बढ़ोतरी देखी गई है।
अगर Google इसी तरह की प्राइसिंग स्ट्रैटेजी अपनाता है, तो Pixel 9a की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये हो सकती है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये तक जा सकती है। इससे दोनों स्टोरेज ऑप्शन्स के बीच 10,000 रुपये से ज्यादा का अंतर हो सकता है।
Google Pixel 9a से क्या हैं उम्मीदें?
ताजा वीडियो लीक में टिप्स्टर ने अपकमिंग Google Pixel 9a के रूमर्ड डिजाइन को रिवील किया है। ये पहले की रिपोर्ट्स को मजबूत करता है कि Pixel 9a पिछले मॉडल्स के सिग्नेचर बार-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक स्लीक, फ्लश-बैक डिजाइन अपनाएगा।
वीडियो में फोन का रियर दिखाया गया है, जिसमें फ्लैट, मैट फिनिश के साथ बीच में Google का लोगो है। अपने पिछले मॉडल्स के उलट, कैमरा मॉड्यूल बॉडी में छोटे रूप से इंटीग्रेटेड है, न कि बाहर निकला हुआ है। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, जबकि बाईं ओर कोई बटन नहीं है।
हालांकि लीक में Pixel 9a का फ्रंट नहीं दिखाया गया, लेकिन चर्चा है कि इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,700 निट्स की शानदार पीक ब्राइटनेस होगी। हालांकि, प्रीमियम Pixel 9 मॉडल्स की तुलना में बेजल्स थोड़े मोटे हो सकते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें, तो Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसके साथ 8GB LPDDR5X RAM होगी। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB और 256GB शामिल होंगे, दोनों UFS 3.1 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होंगे। ये डिवाइस Android 15 के साथ आएगा और सात साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरों की बात करें, तो Pixel 9a में डुअल-लेंस सेटअप होने की चर्चा है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी 13-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: Airtel: ये है 60 दिन की वैलिडिटी वाला कंपनी का इकलौता प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।