Google Pixel 9a की सेल शुरू, 5000 रुपये का ऐसे लें डिस्काउंट; टॉप फीचर्स भी जानिए
गूगल के सबसे सस्ते फोन Pixel 9a की आज से पहली सेल शुरू हो गई है। इस फोन को आज से आप बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। भारत में इस फोन की कीमत 49999 रुपये है लेकिन ऑफर के साथ आप 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। डिवाइस को आप ऑनलाइन Flipkart Croma Reliance Digital और अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपनी Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल पेश किया था जिसे कंपनी ने Pixel 9a के नाम से लॉन्च किया। वहीं, आज से इस नए डिवाइस की सेल शुरू हो गई है। गूगल Pixel 9a में आपको Tensor G4 चिप, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। भारत में इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। आज से यह स्मार्टफोन भारत खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। Pixel 9a ऑनलाइन Flipkart, Croma, Reliance Digital और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन पर खास लॉन्च ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Google Pixel 9a पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर
बता दें कि भारत में Pixel 9a सिर्फ 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन रिलायंस डिजिटल पर कैनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 परसेंट तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 10 परसेंट की छूट का मतलब है कि फोन की कीमत लगभग 5000 रुपये कम हो गई है। यानी आप डिवाइस को 45,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
यही नहीं फ्लिपकार्ट भी फोन पर डिस्काउंट दे रहा है जहां से आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इससे फोन की कीमत 46,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा आप क्रोमा के जरिए भी ऐसे ही ऑफर का लाभ ले सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप एक्स्ट्रा 5 परसेंट अनलिमिटेड कैशबैक ले सकते हैं। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत सिर्फ 47,499 रुपये रह जाती है।
Google Pixel 9a के फीचर्स
इस बार नया पिक्सल 9a अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड ऑफर कर रहा है, जिसमें नया डिजाइन और बेहतर हार्डवेयर मिल रहा है। Pixel 9a में अब एक बड़ी 6.3-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है जिसमें 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Google Pixel 9a के कैमरा फीचर्स
फोन को सबसे खास इसका नया रियर कैमरा लेआउट बना रहा है। गूगल ने पिछले पिक्सल मॉडल पर मिलने वाले कैमरा बार को इस मॉडल से हटा दिया है। डिवाइस में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी
Pixel 9a गूगल के लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बैटरी लाइफ में भी अपग्रेड किया गया है, जहां अब 5100mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो Pixel 8a में मिलने वाली 4,402mAh बैटरी से बेहतर है। डिवाइस 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग ऑफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।