Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ला रहा iPhone वाला ये फीचर, Smartphone यूजर की जान बचाने में इमरजेंसी के दौरान आएगा काम

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 03:37 PM (IST)

    इमरजेंसी के दौरान कई बार ऐसा होता है जब फोन में वाईफाई और सेलुलर नेटवर्क तक की सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में हाथ में रखा स्मार्टफोन भी कबाड़ से कम नहीं लगता। ऐसे समय में मदद के लिए किसी को कॉल भी नहीं की जा सकती है।ऐसे समय में आईफोन यूजर को एसओएस सैटेलाइट फीचर की सुविधा मिलती है। जो अभी तक एंड्रॉइड फोन यूजर को नहीं मिलती है।

    Hero Image
    Google ला रहा iPhone वाला ये फीचर, यूजर की जान बचाने में आएगा काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को लेकर आए दिन खबरें आती रहती है। आईफोन का यह खास फीचर आईफोन यूजर की सेफ्टी के लिए यूजर को लुभाता रहा है।

    हालांकि, एंड्रॉइड फोन यूजर्स को अभी तक इस तरह का सेफ्टी टूल नहीं पेश किया जाता है, लेकिन इस तरह के फीचर को लाए जाने को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं।

    गूगल ला रहा Satellite SOS फीचर

    इस कड़ी में गूगल पिक्सल डिवाइस का नाम अहम हो जाता है। 9to5Google की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो गूगल पिक्सल डिवाइस के लिए Satellite SOS फीचर पर काम कर रहा है।

    इस खास तरह के फीचर के साथ यूजर को वाईफाई सिग्नल और सेलुलर नेटवर्क के बिना भी इमरजेंसी सर्विस की सुविधा मिलती है।

    रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी ऑपरेशनल फेज में है। पिक्सल यूजर को Satellite SOS ऑप्शन उनके डिवाइस के Safety & Emergency सेक्शन में नजर आया है। रिपोर्ट में इस खास फीचर के काम करने का भी जिक्र मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satellite SOS फीचर कैसे करेगा काम

    Satellite SOS page के साथ बताया गया है कि पिक्सल डिवाइस के साथ इमरजेंस सर्विस को मुसीबत में मैसेज किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकता है।

    इसके लिए मोबाइल और वाईफाई नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। लोकेशन को गूगल मैप के जरिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, इमरजेंसी सिचुएशन के बारे में बताया जा सकेगा।

    इस फीचर के लिए गूगल को यूजर के पर्सनल डेटा- नेम, फोन नंबर, गूगल अकाउंट और तीन इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर की जानकारी की परमिशन देनी होगी।

    यूजर की लोकेशन और डिवाइस डिटेल्स को इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स और सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर को भेजा जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः तीन जबरदस्त कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी itel Icon 2, इस ब्लूटुथ कॉलिंग वॉच में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

    कब आ रहा नया फीचर

    .गूगल का यह फीचर कौन-से देशों के लिए लाया जा रहा है। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। इसी तरह इस फीचर को कब पेश किया जाएगा, इस बारे में भी अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।