Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने फिर उड़ाया Apple का मजाक, नए टीजर को देख हंसने लगे Android यूजर्स

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    गूगल ने फिर से एप्पल का मज़ाक उड़ाया है इस बार एक नए टीजर वीडियो के माध्यम से। कंपनी अपने आगामी Pixel 10 सीरीज को टीज कर रही है जिसे AI-रेडी स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा। गूगल एप्पल के Siri में AI अपग्रेड को लेकर भी निशाना साध रहा है।

    Hero Image
    Google ने फिर उड़ाया Apple का मजाक, नए टीजर को देख हंसने लगे Android यूजर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी 20 अगस्त को लेटेस्ट Pixel Buds और Pixel Watch मॉडल के साथ नई Pixel सीरीज को पेश कर सकती है। हालांकि इससे पहले कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नए Pixel डिवाइस को टीज कर रही है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एक टीजर वीडियो शेयर किया था जिसमें गूगल ने Siri के AI फीचर्स की बात करते हुए सीधे Apple पर निशाना साधा था। अब एक नए टीजर वीडियो में कंपनी ने फिर एक बार एप्पल का मजाक उड़ाया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए टीजर में फिर उड़ाया एप्पल का मजाक?

    दरअसल पिछले वीडियो में गूगल ने अपने लेटेस्ट Pixel 10 को टीज करते हुए एप्पल के Siri में आने वाले AI अपग्रेड को लेकर Apple के अधूरे वादे का मजाक उड़ाया। वीडियो में वॉइसओवर के जरिए कंपनी ने कहा कि अगर आप किसी ऐसे फीचर के कारण नया फोन खरीदते हैं जो जल्द ही आने वाला है, लेकिन यह पूरे एक साल से Coming Soon है, तो आप 'Coming Soon' शब्द की अपनी परिभाषा बदल सकते हैं या अपना फोन बदल सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Google India (@googleindia)

    इसी बीच अब एक नए वीडियो में गूगल ने फिर से वॉइसओवर के जरिए एप्पल पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर आपको लग रहा है कि आपका फोन सालों से बदला नहीं है तो अब फोन को बदलने का टाइम आ गया है। इस टीजर के बाद कुछ लोग तो कमेंट सेक्शन में एप्पल को टैग कर रहे हैं।

    गूगल ला रहा AI-रेडी स्मार्टफोन्स

    बता दें कि Google, Pixel 10 को पूरी तरह से AI-रेडी स्मार्टफोन के तोर पर पेश कर सकता है और Apple के AI फीचर रोलआउट को लेकर भी निशाना साध सकता है। इस बार गूगल के Pixel 10 लाइनअप में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को पेश किया जा सकता है। इन्हें Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। डिवाइस को लेटेस्ट Android 16 और Tensor G5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Pixel 10 लॉन्च से पहले Google ने उड़ाया Apple का मजाक, टीजर देख खुश हुए Android वाले