Google का यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटोकॉल: अब आप नहीं, आपके लिए 'AI' करेगा खरीदारी!
गूगल का यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटोकॉल (UCP) एक ओपन स्टैंडर्ड है, जिससे अब AI एजेंट आपकी जगह शॉपिंग करेंगे। यह प्रोडक्ट खोजने से लेकर पेमेंट और कस्टमर सपो ...और पढ़ें

Google ने शॉपिंग नए टूल्स पेश किए हैं। Photo- Freepik.
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, वह जल्द ही पूरी तरह से बदल सकता है। अब, इंसान नहीं, बल्कि AI एजेंट आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट्स ढूंढेंगे, उन प्रोडक्ट्स को कंपेयर करेंगे, पेमेंट करेंगे, और जरूरत पड़ने पर कस्टमर सपोर्ट से बात भी करेंगे। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, Google ने यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटोकॉल पेश किया है। ये एक नया ओपन स्टैंडर्ड है जिसका मकसद AI-ड्रिवन शॉपिंग के लिए एक आसान और यूनिफाइड सिस्टम बनाना है। ये यूजर्स के शॉपिंग अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है।
यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटोकॉल क्या है?
यूनिवर्सल कॉमर्स प्रोटोकॉल (UCP) एक ऐसा फ्रेमवर्क है जो AI एजेंट्स को पूरी शॉपिंग जर्नी यानी- प्रोडक्ट सर्च, चेकआउट, पेमेंट और खरीदारी के बाद सपोर्, सभी को एक ही सिस्टम में मैनेज करने की अनुमति देता है।
अब तक, अलग-अलग प्लेटफॉर्म और एप्स के लिए अलग-अलग इंटीग्रेशन की जरूरत होती थी। UCP का मकसद एक स्टैंडर्ड बनाना है ताकि AI एजेंट सभी जगह एक जैसे तरीके से काम कर सकें।

UCP बनाने के लिए किन कंपनियों ने सहयोग किया?
Google ने इस प्रोटोकॉल को कई बड़े ई-कॉमर्स और रिटेल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर डेवलप किया है, जिनमें शामिल हैं: Walmart, Shopify, Etsy, Wayfair, और Target। अब, ब्रांड्स Google Search में अपने खुद के AI बिजनेस एजेंट्स भी जोड़ सकते हैं। Google का कहना है कि इससे AI-बेस्ड शॉपिंग ज्यादा भरोसेमंद और स्केलेबल बनेगी।
ये फीचर जल्द ही Google Search और Gemini में दिखेगा
UCP को सबसे पहले Google Search के AI मोड और Gemini एप्स में लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत अमेरिका में होगी और बाद में इसे दूसरे देशों में भी लाने की योजना है। इस सिस्टम में, यूजर्स प्रोडक्ट्स रिसर्च करते समय खरीदारी पूरी कर पाएंगे। पेमेंट Google Pay के जरिए हो सकेगी। शिपिंग डिटेल्स Google Wallet से ली जाएंगी। Google ने बताया कि भविष्य में इसे दूसरे पेमेंट मर्चेंट्स के साथ भी एड किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।