अगला ट्राई-फोल्ड फोन लाने की तैयारी में Huawei, सामने आई डिटेल; सितंबर में हो सकता है लॉन्च
Huawei अपने दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोन के बाद अब उसका अगला वर्जन Mate XT 2 लाने की तैयारी में है। इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन्स बेहतर कैमरा नया चिपसेट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स मिल सकते हैं। नए लीक्स के मुताबिक ये फोन सितंबर में आ सकता है और Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन को टक्कर देगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Mate XT Ultimate Design को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन था। Kirin 9010 चिपसेट से लैस इस फोन ने फोल्डेबल फोन्स के लिए नया बेंचमार्क सेट किया था। अब Huawei अपने दूसरे जनरेशन के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन पर काम करता लग रहा है, जिसका नाम शायद Huawei Mate XT 2 होगा। हालांकि कंपनी ने इसके सक्सेसर की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक नया लीक आने वाले ट्राई-फोल्ड डिवाइस के कलर ऑप्शन्स की जानकारी देता है। उम्मीद की जा रही है कि Huawei Mate XT 2 को पहले वर्जन से ज्यादा कलर ऑप्शन्स में लॉन्च करेगा।
Huawei Mate XT 2 के संभावित कलर ऑप्शन्स
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ने Weibo पर Huawei Mate XT 2 से जुड़ी नई जानकारियां शेयर की हैं। जबकि पिछला Huawei Mate XT Ultimate Design सिर्फ दो शेड्स — डार्क ब्लैक और रूई रेड (ट्रांसलेटेड) में आया था, अगला मॉडल ब्लैक, पर्पल, रेड और वाइट कलर ऑप्शन्स में आ सकता है।
Mate XT 2, जिसका कोडनेम 'Greenlan' है, सितंबर में लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक, ये दुनिया का दूसरा मास प्रोड्यूस्ड ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन होगा। Huawei इस मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाने की योजना में है ताकि इसके प्रीवियस वर्जन से ज्यादा सेल्स मिल सके। नए मॉडल में कैमरा कैपेबिलिटीज, CPU परफॉर्मेंस और हार्डवेयर फीचर्स में अपग्रेड आने की उम्मीद है।
Huawei Mate XT 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
पिछली लीक में कहा गया है कि Huawei Mate XT 2 में पहले जैसे ही डिस्प्ले और बैटरी मिल सकती है। हालांकि, इसमें Kirin 9020 चिपसेट आने की उम्मीद है, जो पिछले Kirin 9010 का अपग्रेड वर्जन होगा। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल सकता है और नया 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा मिल सकता है जिसमें वेरिएबल अपर्चर होगा। एक अपग्रेडेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी आने की उम्मीद है।
Huawei ने रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्राई-फोल्ड डिवाइस के लिए मॉडल नंबर GRL-AL20 के नाम से रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए फाइल किया है। चीन में लॉन्च के बाद इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी हो सकती है। ये फोन Samsung के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन से मुकाबला कर सकता है।
Huawei Mate XT Ultimate Design फिलहाल मार्केट में एकमात्र कमर्शियल तौर पर उपलब्ध ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है। इसे पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) थी, जो कि 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।