Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei का दूसरा ट्राई-फोल्ड फोन 4 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:21 PM (IST)

    Huawei अपना दूसरा ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम होगा Huawei Mate XTs Extraordinary Master। इसे चीन में 4 सितंबर को पेश किया जाएगा। इसमें Kirin 9020 चिपसेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन और 50MP कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। फोन क्रिमसन पर्पल और व्हाइट कलर में आ सकता है।

    Hero Image
    Huawei के दूसरे ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्च डिटेल सामने आ गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Mate XT Ultimate Design सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था, जो दुनिया का पहला मास-मार्केट ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन था। अब कंपनी अपने लाइनअप में दूसरा ट्राई-फोल्ड फोन लाने की तैयारी कर रही है। इसका नाम रखा गया है Huawei Mate XTs Extraordinary Master (चाइनीज से ट्रांसलेट किया गया), जिसे चीन में सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल ऑफिशियल डीटेल्स सामने नहीं आई हैं, एक टिप्स्टर ने बताया है कि इसमें वही चिपसेट हो सकता है जो Huawei Pura 80 सीरीज में दिया गया था, जो जुलाई में लॉन्च हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Mate XTs Extraordinary Master लॉन्च डेट

    Huawei की ओर से चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर जारी पोस्ट में बताया गया है कि Mate XTs Extraordinary Master चीन में 4 सितंबर को 2:30pm (लोकल टाइम) यानी 1:00am IST पर लॉन्च होगा। लॉन्च टीजर में Z-शेप ग्राफिक दिखाया गया है, जिससे साफ है कि ये एक ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा Huawei Mate XTs Extraordinary Master के बारे में और कोई जानकारी शेयर नहीं की गई।

    चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei के अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन एक प्रमोशनल वीडियो में लीक हुए हैं। ये दो कलर्स में आएगा- क्रिमसन पर्पल और व्हाइट। इनमें से व्हाइट कलर कथित तौर पर Huawei Mate XTs Extraordinary Master के सभी मार्केटिंग मटीरियल्स में इस्तेमाल होगा।

    टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) के मुताबिक, ये Huawei स्मार्टफोन इन-हाउस Kirin 9020 चिपसेट से पावर्ड होगा। यही प्रोसेसर नई Huawei Pura 80 सीरीज में भी दिया गया है। इस प्रोसेसर का आर्किटेक्चर 1+3+4 कोर स्ट्रक्चर पर बेस्ड होगा और इसके साथ Maleoon 920 GPU मिलेगा।

    Huawei Mate XTs Extraordinary Master में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट भी मिलेगा, ऐसा टिप्स्टर का कहना है। कैमरे की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, जिसमें वेरिएबल अपर्चर होगा और इसके साथ एक पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया जाएगा। फोन 'Red Maple' इमेजिंग को भी सपोर्ट करेगा।

    इसके अलावा, इस अपकमिंग फोन में stylus सपोर्ट भी मिलने की चर्चा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसका हिंज सिस्टम, जिसे Tiangong Hinge System कहा जा रहा है, अपग्रेड किया गया है ताकि इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़े और क्रीज़ कम दिखाई दे।

    खास बात ये है कि ये Huawei का दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन होगा, जिसकी लॉन्चिंग Apple के नेक्स्ट-जनरेशन iPhone लॉन्च से ठीक पहले हो रही है। Huawei Mate XT Ultimate Design सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था, ठीक उसी दिन जब Apple ने iPhone 16 सीरीज अनवील किया था। अब Huawei Mate XTs Extraordinary Master iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से लगभग एक हफ्ते पहले मार्केट में आएगा।

    यह भी पढ़ें: 28 अगस्त को लॉन्च होगा Xiaomi का HyperOS 3, इन डिवाइसेज को मिलेगा सबसे पहले