Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! इस स्मार्टफोन में मिलेगा 200MP वाला डुअल कैमरा सेटअप, पूरी तरह से बदल जाएगी मोबाइल फोटोग्राफी

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 01:30 PM (IST)

    हुवावे जल्द ही 200MP डुअल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसके आने से मोबाइल फोटोग्राफी में क्रांति आने की उम्मीद है। यह तकनीक फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस होगा, जिससे यूजर शानदार तस्वीरें ले सकेंगे। हुवावे का यह कैमरा सेटअप मोबाइल फोटोग्राफी पूरी तरह से बदलने की संभावना रखता है।

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज टेक कंपनी 200 मेगापिक्सल वाला डुअल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसके जरिए कंपनी स्मार्टफोन फोटोग्राफी को पूरी तरह से अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ऐसा कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP डुअल कैमरा सेटअप

    इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफोन में 200MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हांलाकि इस पोस्ट में हुवावे का नाम नहीं है, लेकिन इसमें एक इमोजी शेयर किया है, जो ब्रांड के साथ जुड़ा है। इससे हिंट मिलता है कि यह अपकमिंग फोन हुवावे का हो सकता है।

    Gizmochina ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei Pura 90 Ultra हो सकता है। हुवावे का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Pura 80 Ultra का सक्सेसर होगा। इस फोन को कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसका प्राइमरी कैमरा 1 इंच वाला 50MP है, जो Huawei के XMAGE प्रोसेसिंग का लेंस है। अगर यह सच होता है कि अपकमिंग Pura फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।

    इसके साथ ही Weibo पर एक ओर पोस्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Pura 90 Pro+ और Pura 90 Ultra के कैमरा सेटअप को टेस्ट कर रही है। अगर ऐसा है तो यह हुवावे का पहला फोन होगा 200MP की लिमिट से ज्यादा का कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह सैमसंग और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए मोबाइल कैमरा के मामले में नई चुनौती बन सकता है।

    कब लॉन्च होगा ये फोन

    हुवावे का यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा यह कहना अभी मुश्किल है। कंपनी ने भी कुछ एलान नहीं किया है। हुवावे के लॉन्च शेड्यूल को देखें तो अपकमिंग Pura 90 Ultra स्मार्टफोन को मिड- 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी 200मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला फोन लॉन्च कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S26 Ultra कब होगा लॉन्च? 200MP कैमरा, नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर