अगर चाहते हैं नए iPhone 17 Pro में ज्यादा बैटरी...तो खरीदना होगा US वाला वेरिएंट; दिलचस्प है वजह
Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपने Awe Dropping इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया है। हालांकि सभी मॉडल लगभग एक जैसे हैं लेकिन US और इंडिया जैसे देशों में इनके वेरिएंट में अंतर देखने को मिलता है। US में eSIM-ओनली वर्जन मिलने से बैटरी बैकअप ज्यादा है जबकि इंडिया में SIM स्लॉट और eSIM सपोर्ट वाला मॉडल मिलता है। यही वजह है कि बैटरी परफॉर्मेंस में फर्क सामने आया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने मंगलवार को अपने “Awe Dropping” इवेंट के दौरान iPhone 17 सीरीज को ग्लोबली पेश किया। ग्लोबल लॉन्च के बावजूद इन iPhone डिवाइसों के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं, बस एक जगह अंतर है। कुछ रीजन में, जैसे US में, कंपनी केवल eSIM-ओनली वेरिएंट ऑफर कर रही है। तुलनात्मक तौर पर बात करें तो भारत जैसे देशों में iPhone में फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट मिलता है और eSIM के जरिए दूसरी लाइन का सपोर्ट रहता है। ये छोटा सा बदलाव कथित तौर पर iPhone 17 Pro मॉडल्स की बैटरी लाइफ को प्रभावित करता है, खासकर उन रीजन में जहां eSIM-ओनली वर्जन उपलब्ध है।
eSIM-ओनली वर्जन में मिलती है बेहतर बैटरी
पहली बार 9to5Mac ने इसे स्पॉट किया। रिपोर्ट में बताया गया कि US में iPhone 17 Pro मॉडल्स के टेक स्पेसिफिकेशन्स में कुछ अंतर हैं। उनमें से एक ऊपर बताया गया, दूसरा बैटरी लाइफ का है।
US में iPhone 17 Pro 33 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक और 30 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम देता है। इसी तरह iPhone 17 Pro Max के US लिस्टिंग में 39 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 37 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम दिया गया है।
भारत में, iPhone 17 Pro को 31 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 28 घंटे के वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम के साथ लिस्ट किया गया है। iPhone 17 Pro Max को यहां 37 घंटे के वीडियो और 33 घंटे के स्ट्रीमिंग टाइम के साथ पेश किया गया है।
Pro मॉडल्स में एक और छोटा अंतर वजन का है। भारत वाले मॉडल्स US वर्जन से 2 ग्राम ज्यादा भारी हैं। भले ही ये फर्क बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन दिलचस्प जरूर है।
पब्लिकेशन का कहना है कि ये फर्क eSIM-ओनली कॉन्फिगरेशन की वजह से है, जिसे US मार्केट के लिए बनाया गया है। SIM कार्ड स्लॉट न होने की वजह से Apple को इंटरनल स्पेस बचाने का मौका मिला और कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी फिट कर दी।
इसका मतलब ये है कि iPhone 17 Pro मॉडल्स की बेस्ट बैटरी लाइफ उन रीजन में नहीं मिलेगी जहां eSIM-ओनली वेरिएंट नहीं बिकते। ये eSIM-ओनली मॉडल्स फिलहाल सिर्फ बहरीन, कनाडा, गुआम, जापान, कुवैत, मेक्सिको, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और अमेरिकी वर्जिन द्वीप समूह में ही उपलब्ध होंगे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, भारत, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे रीजन में SIM कार्ड ट्रे और eSIM ऑप्शन वाला वर्जन ही मिलेगा। यानी भारत में अगर कोई यूजर iPhone 17 Pro की बेस्ट बैटरी लाइफ चाहता है तो उसे US या ऊपर बताए गए मार्केट्स से फोन इंपोर्ट करना होगा।
खास बात ये भी है कि करेंसी कन्वर्जन के हिसाब से US में बिकने वाले iPhone 17 मॉडल्स सबसे सस्ते पड़ते हैं। अब जब इनमें ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलता है, तो ऐसे यूजर्स के लिए US से फोन खरीदना बेहतर डील साबित हो सकता है, बशर्ते उन्हें eSIM-ओनली वर्जन इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।