Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका को जल्द पीछे छोड़ देगा भारत, ChatGPT-5 के लॉन्च पर सैम अल्टमैन ने क्यों कही यह बात?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:06 PM (IST)

    OpenAI ने अपना नवीनतम एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है जो ChatGPT के फ्री और पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह रीजनिंग स्पीड और सटीकता में सबसे बेहतर है। सीईओ सैम अल्टमैन ने भारत को महत्वपूर्ण बाजार बताते हुए कहा कि यह जल्द ही अमेरिका को पछाड़ सकता है।

    Hero Image
    ओपनएआई ने लॉन्च किया नया मॉडल GPT-5

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ने अपने लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल ChatGPT के फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही एपीआई के जरिए डेवलपर्स भी इसे यूज कर सकते हैं। ओपनएआई का अपने लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 को लेकर कहना है कि यह रीजनिंग, स्पीड, सटीकता और जटिल सवालों के जवाब देने के मामले में उसका अब तक का सबसे बेहतरीन एआई मॉडल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका को जल्द पछाड़ेगा भारत

    ओपनएआई के सीईओ Sam Altman ने अपने लेटेस्ट एआई मॉडल को लॉन्च करते हुए भारत का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए इंडियन मार्केट काफी अहमियत रखता है। उनका कहना था कि अमेरिका के बाद भारत उनका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट हैं।

    संभव है कि जल्द ही यह अमेरिका को पछाड़कर हमारा सबसे बड़ा बाजार बन जाएं। सैम अल्टमैन का यह भी कहना था कि भारत के यूजर्स एआई के साथ काफी बेहतर काम कर रहे हैं।

    ओपनएआई के प्रमुख सैम अल्टमैन का कहना था कि वह भारत में एआई को अफोर्डेबल और एक्सेसिबल बनाने के लिए वहां के लोकल पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कन्फर्म किया कि वे सितंबर में एक बार फिर भारत का दौरान करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- CHATGPT 5: OpenAI ने लॉन्च किया पहले से भी पावरफुल GPT-5, सैम अल्टमैन बोले - यह किसी एक्सपर्ट से कम नहीं

    GPT-5 के फीचर्स

    GPT-5 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उसके द्वारा पेश किए गए अब तक के सभी एआई मॉडल की तुलना में ज्यादा इंटेलिजेंस, बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के साथ आता है। हालांकि, कंपनी का यह भी मानना है कि यह मॉडल कुछ मामलों में GPT4 से कमजोर है। इनमें गणित, राइटिंग, हेल्थकेयर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

    GPT-5 को सभी यूजर्स के लिए पेश किया है। इसे तीन वर्जन - Free, Plus, Pro, और Team में लॉन् किया है। चैट जीपीटी के फ्री यूजर्स डेली लिमिट के साथ इसे यूज कर सकते है। OpenAI का कहना है कि वह जल्द ही Enterprise और Edu यूजर्स के लिए जल्द इसका एक्सेस मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- ChatGPT 5 vs ChatGPT 4: रीजनिंग, आउटपुट और परफॉर्मेंस के मामले में कितना बेहतर है GPT-5?