Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24,999 रुपये वाले इस गेमिंग फोन की बिक्री भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा 2 हजार का डिस्काउंट

    Infinix GT 30 Pro 5G भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये गेमिंग स्मार्टफोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट के साथ आता है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 24999 रुपये है। Infinix GT 30 Pro 5G Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Infinix GT 30 Pro 5G की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix GT 30 Pro 5G अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Infinix GT सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था, जिसमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट दिया गया है। ये गेमिंग-फोकस्ड डिवाइस दो कलर ऑप्शन्स में Cyber Mecha Design 2.0 और इनबिल्ट GT शोल्डर ट्रिगर्स के साथ आता है। इसमें 5,500mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix GT 30 Pro 5G की भारत में कीमत और सेल ऑफर्स

    नया Infinix GT 30 Pro 5G भारत में Infinix के ऑफिशियल स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 24,999 रुपये है। टॉप-एंड 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। ये ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर शेड्स में उपलब्ध है।

    ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर या पहले दिन एक्सचेंज ऑफर चुनने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इससे Infinix GT 30 Pro 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी। ये डिस्काउंट सिर्फ आज के लिए है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है।

    Infinix GT 30 Pro 5G के बायर्स GT गेमिंग किट, जिसमें मैग्नेटिक केस और मैग्नेटिक कूलिंग फैन शामिल है, को 1,999 रुपये की बजाय 1,199 रुपये में ले सकते हैं।

    Infinix GT 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Infinix GT 30 Pro 5G Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है और इसमें 6.78-इंच 1.5K (1,224×2,720 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्क्रीन 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग है। ये MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 12GB तक LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

    फोटोग्राफी के लिए, Infinix GT 30 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स हैं। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें सिक्स-लेयर 3D वेपर कूलिंग चैंबर है।

    Infinix GT 30 Pro 5G में Cyber Mecha Design 2.0 है, जिसमें रियर पैनल पर RGB लाइटिंग है। ये लाइट गेमिंग इवेंट्स, चार्जिंग स्टेटस और कॉल्स पर रिएक्ट करती है। हैंडसेट में Xboost AI, Esports Mode, ZoneTouch Master, और AI Image Stabilisation जैसे AI-बेस्ड गेमिंग फीचर्स हैं। इसमें 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले GT शोल्डर ट्रिगर्स हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग भी है।

    Infinix ने GT 30 Pro 5G में 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp अकाउंट, तुरंत करें चेक और बदल दें सेटिंग