Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Zero 40 5G लॉन्च, इसमें 256GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 11:15 AM (IST)

    Infinix Zero 40 5G फास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh बैटरी के साथ मलेशिया में लॉन्च हो गया है। आने वाले दिनों में इसे भारत मे भी लॉन्च किया जाएगा। फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर लगाया गया है। फोन को 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिला हुआ है। इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है। यूजर्स को तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे।

    Hero Image
    इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंफिनिक्स ने Infinix Zero 40 5G नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन मलेशिया में लाया गया है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन के जल्द भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Zero 40 5G की कीमत, उपलब्धता

    Infinix Zero 40 5G की कीमत RM 1,699 (लगभग 32,794 रुपये) है, जो कि सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक। यह स्मार्टफोन फिलहाल मलेशिया में उपलब्ध है और उम्मीद है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

    Infinix Zero 40 5G स्पेसिफिकेशन

    Infinix Zero 40 5G में 6.78 इंच का 3D-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB वर्चुअल रैम है।

    इसमें OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पीछे की तरफ 2MP का सेंसर है। स्मार्टफोन फ्रंट और रियर 4K व्लॉगिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक डेडिकेटेड GoPro मोड है।

    सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड आधारित XOS 14.5 पर चलता है। इसे तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे। स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

    Infinix Zero 40 5G: क्या नया है?

    Infinix Zero 40 5G पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च हुए Zero 30 5G का सक्सेसर है। Infinix ने नए मॉडल में गोलाकार कैमरा के लिए डिजाइन में बदलाव किया है। Infinix Zero 40 5G पर अल्ट्रा-वाइड कैमरा को 13MP सेंसर से अपग्रेड करके 50MP सेंसर कर दिया गया है। बैटरी की क्षमता वही है, लेकिन फास्ट चार्जिंग को 68W से घटाकर 45W कर दिया गया है।