Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में TV से ज्यादा Reels को देख रही जनता, सर्वे के जरिए Meta ने किया दावा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    Meta ने गुरुवार को दावा किया कि Instagram Reels भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाला शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने ये दावा भारत में कराए गए एक सर्वे के आधार पर किया जिसे Reels के पांच साल पूरे होने पर आयोजित किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूजर्स Reels को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं

    Hero Image
    मेटा ने दावा किया है कि भारत में रील्स टीवी से ज्यादा देखे जा रहे हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Meta ने गुरुवार को कहा कि Instagram Reels भारत में लीडिंग शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म है। मेनलो पार्क बेस्ड सोशल मीडिया दिग्गज का ये दावा भारत में उसके द्वारा किए गए एक सर्वे के जवाबों पर बेस्ड है। ये सर्वे Reels के देश में लॉन्च के पांच साल पूरे होने पर किया गया था। कंपनी ने कहा कि भारत में यूजर्स Reels को बाकी प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही, शॉर्ट वीडियो देखने की फ्रीक्वेंसी अब टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स से भी ज्यादा हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Reels भारत में सबसे पसंदीदा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म

    Gadgets 360 के साथ शेयर की गई रिपोर्ट में कंपनी ने Reels प्लेटफॉर्म को लेकर कई बड़े दावे किए। Meta ने बताया कि ये नतीजे उसके द्वारा Ipsos नामक मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपिनियन फर्म के साथ कराए गए सर्वे पर बेस्ड हैं। ये सर्वे Instagram पर Reels टैब लॉन्च होने के पांच साल पूरे होने के मौके पर किया गया।

    कंपनी का कहना है कि उसने भारत के 33 अलग-अलग सेंटर्स से 3,500 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया। इसमें 92 प्रतिशत पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि वे शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखने के लिए Reels को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि किन राइवल्स को सर्वे में शामिल किया गया था।

    इसके अलावा, Meta का दावा है कि 97 प्रतिशत पार्टिसिपेंट्स कम से कम दिन में एक बार शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखते हैं। तुलनात्मक तौर पर बात करें तो 83 प्रतिशत ने कहा कि वे रोज टीवी देखते हैं। रिपोर्ट में अप्रैल 2025 की ‘ऑनलाइन डिजिटल कंजप्शन ऑफ डिजिटल मीडिया’ स्टडी का जिक्र किया गया, जिसमें कहा गया कि 82 प्रतिशत लोग रोज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वहीं टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए ये आंकड़ा क्रमशः 78 और 43 प्रतिशत है।

    क्रिएटर्स पर ध्यान देते हुए Meta ने कहा कि Instagram Reels किसी भी दूसरे शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा एंगेजमेंट देता है। दूसरे प्लेटफार्मों की तुलना में ज्यादा दर्शकों वाले कुछ सब्जेक्ट्स में 'फैशन/ट्रेंड और स्टाइल' शामिल है, जिसकी खपत 40 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह 'ब्यूटी और मेकअप' की खपत 20 प्रतिशत ज्यादा है और 'म्यूजिक/मूवीज' की खपत 16 प्रतिशत ज्यादा है, जो सर्वे में शामिल किए गए दूसरे प्लेटफार्मों की तुलना में ज्यादा है।

    Meta ने ये भी कहा कि Reels ब्रांड डिस्कवरी में अहम भूमिका निभाता है। सर्वे में शामिल 80 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे नए ब्रांड्स को Meta प्लेटफॉर्म्स पर खोजते हैं।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली? पता करने का ये है सबसे आसान तरीका