Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने जारी किया iOS 26 Beta 7 अपडेट, जानें नए अपडेट में क्या नया

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    एप्पल ने iOS 26 बीटा 7 अपडेट जारी किया है जो डेवलपर्स और बीटा यूजर्स के लिए है। पिछले बीटा 6 अपडेट के एक हफ्ते बाद ही यह नया अपडेट आया है। हालांकि इसमें कोई बड़ा बदलाव या नया फीचर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इस अपडेट में एप्पल वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग कपाबिलिटी को वापस लाया गया है।

    Hero Image
    Apple ने जारी किया iOS 26 Beta 7 अपडेट, जानें नए अपडेट में क्या नया

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इस वक्त अपने डिवाइस में iOS 26 का डेवलपर्स और बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एप्पल ने iOS 26 बीटा 7 अपडेट जारी कर दिया। खास बात यह है कि एक हफ्ते पहले ही कंपनी ने Beta 6 अपडेट जारी किया था। अब कंपनी ने एक और नया अपडेट जारी कर दिया है। वहीं, पिछले iOS 26 बीटा वर्जन की तुलना में इसमें न तो कोई बड़ा बदलाव हुआ है और न ही कोई नया फीचर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि iOS 26 बीटा 7 अपडेट अमेरिका में यूजर्स के लिए एप्पल वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग कपाबिलिटी को वापस ले आया है। इसके अलावा मैसेज ऐप में ड्राफ्ट ऑप्शन और बैटरी सेटिंग्स में अडैप्टिव पावर नोटिफिकेशन टॉगल को भी ऐड किया गया है।

    iOS 26 बीटा 7 अपडेट में क्या नया?

    Apple ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी अपडेट नोट में जानकारी नहीं दी है। रिलीज नोट्स में बस इतना लिखा है कि iOS 26 बीटा आपको आने वाले ऐप्स, फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी की पहली झलक देता है। हालांकि 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस अपडेट से सबसे बड़ा बदलाव Apple Watch में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग को ऐड करना है। हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी Masimo के साथ पेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद एप्पल ने पिछले साल अमेरिका में यूजर्स के लिए इस फीचर को हटा दिया था।

    बैटरी सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन

    इसके अलावा एप्पल ने इस नए अपडेट के रोल आउट के साथ बैटरी सेटिंग्स में एक नया अडैप्टिव पावर नोटिफिकेशन ऑप्शन भी ऐड कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए अपडेट के बाद मैसेज ऐप के फ़िल्टर व्यू में ड्राफ्ट ऑप्शन भी स्पॉट किया गया है। हालांकि पिछले हफ्ते जारी हुए iOS 26 बीटा 6 अपडेट के बाद से आईफोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Apple ने जारी किया iOS 26 का Beta 6 अपडेट, जानें इस बार क्या कुछ बदला