Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Air 5G: एपल के सबसे स्लिम आईफोन में क्या होगा खास, कब होगी लॉन्चिंग?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    एपल अपने आगामी iPhone मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी iPhone 17 Air 5G को शामिल कर सकती है जो सबसे स्लिम आईफोन मॉडल होगा। इसमें Apple A19 Bionic चिप और 8GB रैम मिल सकती है। पतले साइज के कारण 2800mAh की बैटरी होने की संभावना है।

    Hero Image
    iPhone 17 Air एपल का सबसे स्लिम आईफोन!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी हर साल सितंबर महीने में नए आईफोन लॉन्च करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार एपल अपने लाइनअप में नया मॉडल iPhone 17 Air 5G शामिल करने वाला है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन मॉडल होगा। यह न सिर्फ डिजाइन बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार होगा। यहां हम आपको अपकमिंग iPhone 17 Air के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Air: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    अपकमिंग iPhone 17 Air में Apple A19 Bionic चिप मिलेगा। इस मॉडल को कंपनी 8GB की रैम के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी।

    बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसके पतले साइज के चलते इसमें सिर्फ 2800mAh तक की बैटरी मिल दी जा सकती है। यह बैटरी दिन कम न पड़े इसलिए इसके सॉफ्टवेयर को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी का फ्यूजन कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air को चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, सिल्वर, लाइट गोल्ड और लाइट ब्लू में लॉन्च किया जा सकता है।

    iPhone 17 Air: कैसा होगा डिजाइन?

    एपल ने इस अपकमिंग iPhone 17 Air को लेकर कुछ भी ऑफिशियली शेयर नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस आईफोन मॉडल की मोटाई सिर्फ 5.5 एमएम होगी। इसके साथ ही इसका वजन सिर्फ 145 ग्राम हो सकता है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस आईफोन में 6.6-इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह एज-टू-एज स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें प्रीमियम मैटेरियल का यूज किया जाएगा। अपकमिंग iPhone 17 Air की मार्केट में सीधी टक्कर Samsung के Galaxy S25 Edge से होनी है।

    iPhone 17 Air: कब होगा लॉन्च?

    एपल का अपकमिंग सबसे स्लिम फोन iPhone 17 लाइनअप के साथ सितंबर में लॉन्च हो सकता है, जिसे भारत में 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लाया जा सकता है। फिलहाल इस मॉडल को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 air होगा एपल का सबसे स्लिम मॉडल‍, A19 चिप के साथ हो सकती है एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner