Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Air में हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव! iPhone 16 Plus से कैसे होगा अलग? जानें

    Updated: Sun, 18 May 2025 02:00 PM (IST)

    अगर आप भी इस समय iPhone 16 Plus खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। इस साल Apple सबसे पतला आईफोन iPhone 17 Air नाम से ला रहा है जिसमें 6 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह नया मॉडल इस Plus वेरिएंट की जगह ले सकता है। iPhone 17 Air में 5.5mm टाइटेनियम-ग्लास डिजाइन मिलने की उम्मीद है। चलिए जानें इसमें और क्या खास

    Hero Image
    iPhone 17 Air में हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple हर बार की तरह इस बार भी अपनी नई iPhone सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है। इस बार भी सीरीज में चार नए iPhone मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन इस बार कंपनी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। जी हां, इस बार कहा जा रहा है कि कंपनी Plus मॉडल की जगह नया Air मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कंपनी का सबसे पतला iPhone हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस iPhone में 6 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो इसे iPhone 16 Plus से भी ज्यादा खास बनाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतला टाइटेनियम डिजाइन

    iPhone 17 Air में 5.5mm टाइटेनियम-ग्लास डिजाइन मिलने की उम्मीद है जो 16 Plus के 7.8mm एल्यूमीनियम बॉडी से बहुत पतला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें फिजिकल सिम ट्रे को हटा दिया जाएगा और यह eSIM-ओनली फॉर्मेट में पेश किया जाएगा।

    120Hz प्रोमोशन के साथ बड़ा डिस्प्ले

    जहां मौजूदा iPhone 16 Plus में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है तो इस बार 17 एयर 120Hz प्रोमोशन और ऑलवेज-ऑन टेक्नोलॉजी के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकता है, जो एक स्मूथ और ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा।

    कैमरा सेटअप

    एक तरफ जहां अभी iPhone 16 Plus आपको 48MP + 12MP का डुअल-कैमरा ऑफर कर रहा है तो अपकमिंग 17 Air डुअल-फंक्शनलिटी के साथ सिंगल 48MP रियर लेंस और 24MP फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकता है। जिससे आपको बेहतर सेल्फी मिलेगी।  

    और पावरफुल होगा चिपसेट

    iPhone 17 Air में एप्पल की नई A19 चिप होने की उम्मीद है, जो iPhone 16 Plus के अंदर A18 चिप की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगी। नए डिवाइस में भी 8GB रैम और AI फीचर्स हो सकते हैं।  

    एक जैसी कीमत

    iPhone 17 Air की कीमत 16 Plus के बराबर होने की बात कही जा रही है, जो बेस iPhone 17 और Pro वेरिएंट के बीच में होने वाली है। एप्पल अपने नॉन-प्रो लाइनअप को भी नया शेप दे रहा है। जो अब एयर मॉडल के साथ इसे सबसे अलग दिखाएगा।

    बैटरी लाइफ

    iPhone 16 Plus में 4674 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, लेकिन अल्ट्रा-स्लिम 17 Air में छोटी बैटरी हो सकती है। बैटरी लाइफ एक चिंता का कारण हो सकती है, हालांकि एप्पल इसके लिए भी कुछ बेहतर काम कर सकता है। 

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air हो सकता है 'पेंसिल' से भी पतला, नए हैंड्स-ऑन वीडियो में दिखा फोन का डिजाइन