Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरिफ वार ने बढ़ाई Apple की मुश्किलें, iPhone 16 Pro के मुकाबले महंगा होगा iPhone 17 Pro

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:30 PM (IST)

    Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च में कुछ महीने ही बचे हैं। 2025 में iPhone 17 iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air मॉडल पेश हो सकते हैं। Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार के कारण iPhone 17 Pro सीरीज की कीमत बढ़ सकती है।

    Hero Image
    iPhone 17 Pro की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इस लाइनअप में 2025 में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air मॉडल पेश हो सकते हैं। एपल के लॉन्च शेड्यूल को देखें तो कंपनी हर साल सितंबर माह में नए आईफोन लॉन्च करती है। रिसर्च फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट दावा किया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार के चलते iPhone 17 Pro सीरीज की कीमत बढ़ सकती है। यहां हम आपको आईफोन के अपकमिंग मॉडल के कीमतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत बढ़ानें को लेकर क्या है Apple की मजबूरी?

    Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एपल के अपकमिंग मॉडल की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। एपल इस बड़ी कॉस्ट को ग्राहकों को शिफ्ट करेगा। एक अनुमान के मुताबिक, iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत क्रमश: 1,049 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) और 1,249 डॉलर (करीब 1,09,000 रुपये) हो सकती है। बेस वेरिएंट iPhone 17 की बात करें तो यह 799 डॉलर (करीब 70,000 रुपये) और iPhone 17 Air की कीमत 949 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) हो सकती है।

    भारत में क्या होगी कीमत?

    Apple आमतौर पर भारत में अपने प्रो मॉडल की कीमत ज्यादा ही रखता है। iPhone 16 Pro सीरीज को भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये थी।

    91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि iPhone 17 को कंपनी भारत में 79,999 रुपये की कीमत में ही उतार सकती है। ऐसा करने पर कंपनी iPhone 16 की की तरह सेल बूस्ट करना चाहती है। Apple सेल को बढ़ाने के लिए बैंक डिस्काउंट और ईएमआई स्कीम ऑफर जारी रखेगा। Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 2025 के दूसरे क्वार्टर में टॉप-शिपिंग वाले स्मार्टफोन में शामिल था।

    iPhone 17 सीरीज में क्या होगा खास?

    iPhone 17 Pro लाइनअप को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका कैमरा मॉड्यूल रिडिजाइन किया जा सकता है। इनमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इनमें नया 48MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।

    इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 में 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। अपकमिंग आईफोन कंपनी के लेटेस्ट iOS 26 के साथ रिलीज होंगे। इसके साथ ही कंपनी नए कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro लॉन्च से पहले शख्स के हाथ में दिखा, क्या यही है फाइनल डिजाइन?