Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कितनी होगी कीमत, डिजाइन में क्या होगा बदलाव?

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:23 AM (IST)

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। सीरीज के प्रो मॉडल्स को नए डिजाइन और अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाने की अफवाह है। इनमें AI फीचर्स के दायरे को बढ़ाया जाएगा। साथ में A19 Pro चिपसेट की बदौलत परफॉर्मेंस भी काफी बूस्ट होगा। इसके अलावा कैमरा अपग्रेड भी मिलेंगे।

    Hero Image
    सीरीज के प्रो मॉडल्स में क्या बदलाव किया जा सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple की अपकमिंग सीरीज को लेकर महीनों पहले से खबरें आना शुरू हो जाती हैं। एपल फैंस इन दिनों iPhone 17 सीरीज को लेकर खासे एक्साइटेड हैं। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। नेक्स्ट लाइनअप के iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनमें इनके स्पेक्स के बारे में बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के प्रो मॉडल्स में क्या बदलाव किया जा सकता है और इनकी कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी हो सकती है। सब यहां बताने वाले हैं।

    कितनी हो सकती है कीमत?

    iPhone 17 Pro के बेस वेरिएंट को 1.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, जबकि आईफोन प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1.45 लाख के आसपास हो सकती है। ये कीमतें रिपोर्ट्स के आधार पर हैं, एपल ने लाइनअप के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

    डिजाइन में हो सकता है बड़ा बदलाव

    बीते कुछ सालों में एपल की आईफोन सीरीज को देखें तो डिजाइन के लिहाज से ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं, लेकिन iPhone 17 सीरीज के साथ कंपनी डिजाइन में बड़े बदलाव कर सकती है। iPhone 17 Pro मॉडल्स में एल्युमीनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन होगा, जो इन्हें ज्यादा स्टाइलिश और ड्यूरेबल बनाएगा।

    iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। इसमें डिस्प्ले पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का अपग्रेड हो सकता है। इससे ब्राइटनेस बेहतर होगी और खरोंच से वगैरह से ज्यादा सेफ्टी सुनिश्चित होगी।

    कैमरा अपग्रेड (एक्सपेक्टेड)

    iPhone 17 Pro और Pro Max में बड़े कैमरा अपग्रेड होने की अफवाह है। दोनों मॉडल में तीन 48MP सेंसर के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है। सेटअप में एक फ्यूजन मेन कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट कैमरा मौजूदा 12MP सेंसर से 24MP लेंस में अपग्रेड हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन कैसे होंगे?

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में प्रोमोशन डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। दोनों मॉडल में A19 Pro चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। नए चिपसेट की बदौलत परफॉर्मेंस भी काफी बूस्ट हो जाएगा। साथ ही इनमें एआई फीचर्स के दायरे को बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- महज 6,499 रुपये में मिल रहा है Samsung का ये तगड़ा फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh की बैटरी