Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro की बढ़ेगी कीमत? फिर भी यूजर्स को होगा फायदा, समझिए कैसे

    खबर है कि iPhone 17 Pro की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ग्राहकों को दोगुना स्टोरेज मिलेगा क्योंकि कंपनी 128GB बेस वेरिएंट को हटाने की योजना बना रही है। टिप्सटर के अनुसार iPhone 17 Pro पिछले मॉडल से लगभग 4400 रुपये महंगा हो सकता है जिससे अमेरिका में शुरुआती कीमत 91700 रुपये तक पहुंच सकती है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 17 Pro की बढ़ेगी कीमत? फिर भी यूजर्स को होगा फायदा, समझिए कैसे

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple जल्द ही अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फोन के डिजाइन को लेकर कई वीडियो पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि इस साल iPhone 17 Pro की कीमत बढ़ सकती है। जी हां, इस बार नए iPhone 16 Pro से नए iPhone 17 Pro की कीमत ज्यादा हो सकती है, हालांकि इसका एक फायदा होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस बार कंपनी 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को हटाने के बारे में सोच रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी लेकिन उन्हें दोगुना स्टोरेज मिलेगा। इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि अन्य मॉडल्स की कीमतें भी ज्यादा हो सकती हैं। आइए जानते हैं नए iPhone 17 Pro की कीमत कितनी हो सकती है।

    iPhone 17 Pro की कितनी हो सकती है कीमत?

    Weibo पर टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल ने एक पोस्ट में कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बताया है। साथ ही कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro अपने पिछले मॉडल से 50 डॉलर यानी लगभग 4,400 रुपये तक ज्यादा महंगा हो सकता है। अगर यह सही है, तो अमेरिका में इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,049 डॉलर यानी लगभग 91,700 रुपये हो जाएगी।

    जबकि भारत में भी इस नए iPhone की कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकती है। जहां मौजूदा iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 119,900 रुपये है, लेकिन नए वाले iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 124,900 रुपये से शुरू हो सकती है।

    हालांकि टिप्सटर का कहना है कि इस बार iPhone 17 Pro के बेस स्टोरेज को बढ़ाकर 256GB किया जा सकता है, जबकि मौजूदा मॉडल में अभी 128GB स्टोरेज मिलती है। इस तरह Pro मॉडल भी Pro Max वेरिएंट के बराबर आ जाएगा। बता दें कि प्रो मैक्स मॉडल पहले से ही 256GB बेस स्टोरेज के साथ आता है। देखा जाए तो अभी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के प्राइस में करीब 17,500 रुपये का फर्क है लेकिन अगर टिप्सटर के दावे सही साबित हो जाते हैं, तो इस साल यह प्राइस का अंतर काफी कम हो सकता है।

    iPhone 17 सीरीज महंगी होने की वजह क्या?

    कई पुरानी रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी पूरी iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत में 50 डॉलर यानी करीब ₹4400 की बढ़ोतरी कर सकती है। दरअसल, इसकी वजह चीन के साथ अमेरिका का टैरिफ वॉर और कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमतें हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 के लॉन्च से पहले सस्ता में खरीदें iPhone 16 Pro Max, मिल रहा ₹19000 से ज्यादा का डिस्काउंट