iPhone 17 Pro की क्या होगी कीमत? लॉन्चिंग से पहले सामने आई ये बड़ी जानकारी
Apple iPhone 17 लाइनअप में बदलाव की योजना बना रहा है जिसके चलते सभी मॉडलों की कीमत बढ़ सकती है। विशेष रूप से iPhone 17 Pro का बेस वेरिएंट 128GB की जगह 256GB से शुरू हो सकता है और इसकी कीमत में लगभग 4400 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। iPhone 17 Pro को भारत में लगभग 125000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 लाइनअप के साथ Apple अपने मॉडल में कई बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सभी iPhone 17 मॉडल की कीमत बढ़ा सकता है। हालांकि, iPhone 17 Pro मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी लगभग कन्फर्म है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro का बेस वेरिएंट अब 128GB की बजाय 256GB से शुरू होगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro के मुकाबले 50 डॉलर (करीब 4400 रुपये) ज्यादा हो सकती है।
iPhone 17 Pro किस कीमत में होगा लॉन्च?
चाइनीज टिपस्टर Instant Digital ने सोशल मीडिया Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर iPhone 17 Pro की कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है। आईफोन 17 प्रो का बेस मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत ग्लोबल मार्केट में 1049 डॉलर (करीब 91,735 रुपये) से शुरू हो सकती है।
iPhone 16 Pro को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 128GB वेरिएंट के साथ 999 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को भारत में 1,19,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। वहीं, 256GB को ग्लोबल मार्केट में 1,199 डॉलर और भारत में 1,29,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें- iPhone 14 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा, Flipkart-Amazon नहीं...यहां है डील
iPhone 17 Pro को लेकर खबर है कि कंपनी भारत में इसे 1,25,000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। फिलहाल कुछ भी कंफर्म नहीं है।iPhone 17 कब लॉन्च होगा?Apple के अपकमिंग आईफोन मॉडल लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सितंबर में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने लॉन्च को लेकर कुछ भी डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी का इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।