Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज कब होगी लॉन्च, रिपोर्ट से सामने आई डिटेल, पेश हो सकते हैं 4 मॉडल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    Apple की iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। ये जानकारी के रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस सीरीज iPhone 17 17 Air 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। A19 और A19 Pro चिपसेट नए डिस्प्ले साइज और बेहतर बिल्ड के साथ ये मॉडल आ सकते हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर और बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।

    Hero Image
    iPhone 17 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Photo- iPhone 6 Series.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple जल्द ही अपनी नेक्स्ट जनरेशन iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। भले ही Apple ने अब तक इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं दी है, लेकिन एक जर्मन रिपोर्ट के जरिए iPhone 17 के लॉन्च इवेंट की तारीख लीक हो गई है, जो पहले आई लीक से भी मेल खाती है। इस बार कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max- कुल चार मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें से पहले दो मॉडल में A19 चिप, जबकि Pro मॉडल्स में A19 Pro चिपसेट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट और सेल टाइमलाइन

    जर्मन पब्लिकेशन iPhone-ticker.de के मुताबिक, लोकल मोबाइल प्रोवाइडर्स के हवाले से दावा किया गया है कि Apple इस साल 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज को अनवील करेगा। क्यूपरटिनो बेस्ड टेक कंपनी हर साल सितंबर में iPhone लॉन्च करती है और ये डेट उसी पैटर्न पर बेस्ड लगती है।

    अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है, तो iPhone 17 सीरीज की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर (शुक्रवार) से शुरू हो सकती है। वहीं सेल और शिपमेंट 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

    ये जानकारी पहले आई रूमर्स से साथ मेल खाती है जिसमें कहा गया था कि iPhone 17 सीरीज की घोषणा सितंबर के दूसरे हफ्ते में होगी। Bloomberg के जानी-मानी टेक रिपोर्टर Mark Gurman ने भी पहले हिंट दिया था कि Apple का इवेंट 8 से 12 सितंबर के बीच हो सकता है।

    Apple हमेशा से अपने फ्लैगशिप iPhone लॉन्च को सितंबर महीने में रखता आया है। आपको बता दें कि, iPhone 16 सीरीज को पिछले साल 9 सितंबर को ‘It’s Glowtime’ इवेंट में लॉन्च किया गया था, जबकि iPhone 15 लाइनअप का डेब्यू 12 सितंबर, 2023 को ‘Wonderlust’ इवेंट में हुआ था।

    इस बार के इवेंट में Apple Watch के नए मॉडल्स और तीसरी जनरेशन के AirPods Pro भी लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 और iPhone 17 Air में A19 चिप होगी, जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में ज्यादा पावरफुल A19 Pro चिपसेट मिलेगा। iPhone 17 और Pro मॉडल्स में 6.3-इंच डिस्प्ले, iPhone 17 Air में 6.5-इंच स्क्रीन, और iPhone 17 Pro Max में 6.9-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

    iPhone 17, 17 Air और 17 Pro में एलुमिनियम फ्रेम हो सकता है, जबकि iPhone 17 Pro Max में इस बार भी प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम मिल सकता है। कीमत की बात करें तो iPhone 17 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स की कीमतों में करीब $50 (लगभग 4,000 रुपये) का इजाफा देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: स्मार्टफोन्स से लेकर TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक... यहां देखें बेस्ट डील्स