Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जासूसी एप है संचार साथी: एंड्रॉयड और iOS में कौन-सी परमिशन हैं जरूरी?

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 02:15 PM (IST)

    Sanchar Saathi एप को सभी फोन में प्री-इंस्टॉल दिए जाने के बाद इसके बारे में कई तरह की बातें हो रही हैं। एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में इस एप को इंस्टॉल कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को संचार साथी एप प्री-इंस्टॉल देने के लिए कहा है। इसके लिए सरकार ने 90 दिनों का वक्त दिया है। सरकार ने मोबाइल कंपनियों को पुराने फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए संचार साथी एप को इंस्टॉल करने के लिए भी कहा है। सरकार के इस आदेश के बाद विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए संचार साथी एप को जासूसी एप करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जासूसी एप है संचार साथी?

    संचार साथी एप सरकारी साइबर सिक्योरिटी टूल है, जिसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस एप को एपल और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की मदद से यूजर्स साइबर फ्रॉड, फोन चोरी और कॉल-मैसेज या वॉट्सएप पर होने वाले फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं। इन सब कामों के लिए संचार साथी एप को कुछ परमिशन की जरूरत होती हैं। यहां हम आपको इन सब परमिशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Android एप में जरूरी परमिशन

    फोन कॉल करना और उन्हें मैनेज करना : फोन में मोबाइल नंबर की पहचान के लिए
    SMS भेजना: एप में रजिस्ट्रेशन के लिए DoT को SMS भेजना।
    Call/SMS लॉग: कॉल या एसएमएस को संचार साथी एप में रिपोर्ट करने के लिए
    फोटो और फाइल्स: कॉल या एसएमएस की इमेज अपडेट करने, चोरी हुए मोबाइल और दूसरे डॉक्यूमेंट के लिए
    कैमरा: फोन के IMEI नंबर को स्कैन करने के लिए

    iOS एप में जरूरी परमिशन

    फोटो और फाइल्स : किसी फ्रॉड को रिपोर्ट करने के लिए कॉल-एसएमएस की इमेज या चोरी या खोए फोन की रिपोर्ट करने के लिए
    कैमरा: फोन के IMEI नंबर को स्कैन करने के लिए

    sanSaathi

    संचार साथी एप को लेकर सरकार कहना है कि यह एप यूजर्स कि पर्सनल जानकारी को ऑटोमेटिक कैप्चर नहीं करती है। इसके साथ ही सरकार का यह भी कहना है कि अगर यूजर्स कोई निजी जानकारी मांगी जाती है तो उन्हें यह बताया जाता है कि यह डेटा क्यों मांगा जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स के पर्सनल इंफॉर्मेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा उपायों का ख्याल रखा जाता है।

    संचार साथी एप की वेबसाइट में बताया गया है कि यूजर की पर्सनल जानकारी को किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इस डेटा को इन्फॉर्मेसमेंट एजेंसियों के साथ शेयर किया जा सकता है।

    एपल एप स्टोर में संचार साथी एप को लेकर दावा किया गया है कि इस एप के डेवलपर यूजर का कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं करते हैं। एंड्रॉयड प्ले स्टोर में दावा किया गया है कि यह एप न तो डेटा कलेक्ट करती है और किसी भी थर्ड पार्टी के साथ डेटा शेयर नहीं किया जाता है।

    क्या एप से जासूसी संभव है?

    संचार साथी एप में मांगी गई परमिशन बहुत सामान्य है। यूपीआई या दूसरी बैंकिंग एप काम करने के लिए इसी तरह की परमिशन मांगती हैं। वहीं, सोशल मीडिया एप को हम इससे ज्यादा परमिशन देते हैं। क्योंकि संचार साथी एप माइक, लोकेशन, कुछ सेंसर की परमिशन नहीं मांगती है। ऐसे में यह आरोप लगाना कि एप जासूसी पूरी तरह से ठीक नहीं है। लेकिन, यह एप फोन और एसएमएस, कैमरा और दूसरी परमिशन का एक्सेस जरूरी मांगती है, जिससे इसकी पहुंच आपके संवेदनशील डेटा तक हो जाती है।

    कोई एप जासूसी कर रही है कैसे पता करें?

    कोई एप आपकी जासूसी कर रही है। इसका पता लगाना बेहद आसान है। अगर फोन में कोई भी एप ओपन नहीं है और स्क्रीन में ऊपर हरे या ऑरेंज कलर की लाइट जल रही है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आजकल सभी फोन में कैमरा, माइक ऑन होने पर यह लाइट जलती है, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके फोन से जासूसी हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- Explainer: फोन चोरी और ठगी का खेल खत्म! Sanchar Saathi एप की असली पावर डिटेल में समझें