शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा, Javier Olivan होंगे मेटा के नए सीओओ
फेसुबक (Facebook) और फिर इसके मेटा (Meta) बनने तक शेरिल सैंडबर्ग कंपनी की सीओओ रही है। कंपनी को स्थापित करने में उनका अहम योगदान रहा है। लेकिन अब शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरिल सैंडबर्ग की फेसबुक यानी मेटा कंपनी के साथ पिछले 14 साल से जुड़ रही हैं। लेकिन अब Javier Olivan मेटा कंपनी के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) होंगे। शेरिंग का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब मेटा कंपनी की ग्रोथ में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही कंपनी खुद को मेटावर्स की तरफ फोकस कर रही है।
कौन हैं ओलिवियन
ओलिवन का बचपन स्पेन में बीता है। उन्होंने नवरा विश्वविद्यालय (University of Navarra) से इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर डिग्री हासिल की है। साल 2007 में फेसबुक ज्वाइन करने से पहले 44 वर्षीय ओलिवन ने जापान के एनटीटी और सीमेंस में काम किया था। बता दें कि Facebook के करीब 40 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। ओलिवन को फेसबुक को इंटरनेशनल मार्केट जैसे इंडिया, जापान, इंडोनेशिया और ब्राजील में स्थापिक करने का क्रेडिट जाता है।
मेटा को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी की गिरावट
शेरिंग के मेटा प्लेटफॉर्म के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया फर्म मेटा के शेयर में शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन एक घंटे की ट्रेडिंग के बाद स्टॉक फ्लैट कारोबार कर रहे हैं।
शेरिंग ने अपने इस्तीफे के बाद फेसबुक पर पोस्ट लिखा-
"जब मैंने साल 2008 में नौकरी ज्वॉइन की थी, तो मुझे उम्मीद थी कि यह रोल अगले 5 साल के लिए होगा। लेकिन 14 साल बाद अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी जिंदगी का अगला अध्याय लिखूं"
ये भी पढ़ें
दोस्तों से नेटफ्लिक्स शेयर करना हुआ मंहगा, अब पासवर्ड शेयर करने पर देने होंगे पैसे
खरीदने जा रहे हैं नई स्मार्ट वॉच, तो जान लें कौन है बेस्ट स्मार्ट वॉच ब्रांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।