Jio का 200 दिन कॉलिंग और डेली 2.5 GB डेटा वाला सस्ता प्लान: 304 रुपये पड़ता है मंथली खर्च
अगर आप भी जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही प्लान में जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए-नए ऑफर्स की घोषणा कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ फ्री में JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की थी। टेलीकॉम दिग्गज ने सबसे पहले 17 मार्च को इस ऑफर की घोषणा की थी। उस समय इसे 31 मार्च तक देने की घोषणा की गई।
बाद में कंपनी ने इस ऑफर को पहले 15 अप्रैल और फिर 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। अब जियो यह ऑफर 25 मई तक दे रहा है। वहीं, 200 दिन वाले प्लान के साथ तो यह ऑफर और भी खास बन जाता है, जिसमें आपको 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 500 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। आइए इस जबरदस्त प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितनी है इस प्लान की कीमत
सबसे पहले अगर हम जियो के इस खास प्लान की बात करें तो यह 2025 रुपये का है। इस प्लान में आपको रोजाना 2.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड 5जी भी ऑफर कर रहा है, यानी अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां 5जी नेटवर्क है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा का मजा ले सकते हैं। वहीं, 4G पर आपको रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलेगा।
रेगुलर प्लान से काफी ज्यादा सस्ता
इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल रहा है। जिसके साथ आप रोजाना 100 एसएमएस भी कर सकते हैं। यह प्लान 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर हम इस प्लान की तुलना रेगुलर 2.5 जीबी वाले प्लान से करें तो ये उससे काफी सस्ता है, क्योंकि रेगुलर वाले प्लान की कीमत 399 है जिसमें आपको 2.5 जीबी डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जबकि ये जबरदस्त प्लान आपको ये सारी सुविधाएं 304 रुपये मंथली खर्च पर दे रहा है जो इसे और भी खास बना देता है।
3599 रुपये वाला जबरदस्त प्लान
जियो का ये प्लान भी काफी जबरदस्त है जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान तो और भी सस्ता पड़ता है जिसमें आपको सिर्फ 276 रुपये का मंथली खर्च आता है। प्लान में आपको 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। जियो का यह प्लान भी JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।