336 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग वाला Jio का सबसे सस्ता प्लान, जानें प्राइस और बेनिफिट्स
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 1748 रुपये का एक विशेष प्लान पेश करता है जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए उत्तम है जो ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए प्रीपेड प्लान्स लेकर आती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है जिसमें आपको 28 या 84 दिन नहीं बल्कि पूरे 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलता है। जी हां, यह बेहद कमाल का प्लान है जिसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। यह प्लान अन्य बेनिफिट्स भी दे रहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Jio का 1748 रुपये वाला प्लान
दरअसल जिओ के इस शानदार प्लान की कीमत 1748 रुपये है जिसमें आपको 336 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि यह प्लान केवल वॉयस ऑन प्लान है, इसका मतलब है कि आपको इसमें कोई डेटा सुविधा नहीं मिलेगी, आप इस प्लान पर केवल कॉलिंग और एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं। हां इस प्लान में आपको एसएमएस भेजने की सुविधा मिल रही है। प्लान में आपको कुल वैधता पर 3600 एसएमएस भेजने की सुविधा मिल रही है।
OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री
इसके अलावा, यह प्लान OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है जिसमें आपको जिओ टीवी और जिओ AI क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान पर कोई अन्य लाभ नहीं है, लेकिन जो लोग केवल कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए यह प्लान सबसे अच्छा ऑप्शन है।
448 रुपये का सस्ता प्लान भी
अगर आप 1748 रुपये खर्च नहीं करना चाहते और कम पैसे में समान बेनिफिट वाला प्लान चाहते हैं तो जियो का 448 रुपये वाला प्लान भी बढ़िया है। यह प्लान भी वॉयस ऑन वॉयस प्लान है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलती ही है। हालांकि यह प्लान 1000 SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है। इसके अलावा, इस प्लान में जियोटीवी और जियो AI क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।