Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio ने चुपके से बंद कर दिया बजट-फ्रेंडली प्लान, अब आपके पास ये है दूसरा ऑप्शन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:27 AM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 249 रुपये का बजट-फ्रेंडली प्लान बंद कर दिया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। माना जा रहा है कि कंपनी ने मुनाफा बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। अब ग्राहकों के पास 239 रुपये का प्लान उपलब्ध है।

    Hero Image
    Jio ने चुपके से बंद कर दिया बजट-फ्रेंडली प्लान, अब आपके पास ये है दूसरा ऑप्शन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं? तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, जियो ने चुपचाप अपना 249 रुपये वाला पॉपुलर प्लान बंद कर दिया है। जी हां, यह प्लान उन यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर था जिन्हें थोड़ा डेटा और कम से कम एक महीने की वैलिडिटी चाहिए थी। यह प्लान कुछ ऐसे ही बेनिफिट्स ऑफर करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी फ्री जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही थी। हालांकि अब प्लान के हटने के बाद कई यूजर्स को झटका लग सकता है। चलिए जानते हैं आखिर कंपनी ने क्यों हटाया यह प्लान...

    कंपनी ने क्यों हटाया यह प्लान?

    जियो ने ऑफिशियल तौर पर तो कुछ भी इसकी वजह नहीं बताई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने मुनाफा बढ़ाने के लिए यह बड़ा बदलाव किया है। कई यूजर्स जो किफायती पैक की तलाश में थे, अब उन्हें नए ऑप्शंस पर स्विच करना होगा।

    249 रुपये वाले प्लान में क्या क्या था खास?

    जियो के इस 249 रुपये वाले प्लान की सबसे बड़ी खासियत यही थी कि ये बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ डेटा, कॉलिंग और SMS यानी तीनों की सुविधा ऑफर कर रहा था। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 100 SMS और जियो टीवी के साथ जियो क्लाउड जैसी सर्विस का फ्री एक्सेस भी मिलता था जो इस प्लान को और भी खास बनाता था।

    अब आपके पास बजट-फ्रेंडली ये ऑप्शन

    वहीं, अगर आप अभी भी बजट में आने वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो जियो का 239 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें हर दिन आपको थोड़ा ज्यादा यानी 1.5GB डेटा मिलता है जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी दी गई है लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ 22 दिन की है, जो कुछ यूजर्स के लिए थोड़ी कम पड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- Airtel Network Issue: क्या आपको भी आ रही है कॉलिंग में दिक्कत?