Jio दे रहा दो साल के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, कैसे उठा सकते हैं लाभ?
अगर आप JioFiber और Jio AirFiber यूजर हैं तो आपके पास फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का मौका है। कंपनी कुछ चुनिंदा प्लान्स पर पूरे दो साल के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसमें यूजर्स बिना किसी विज्ञापन के वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह बेनिफिट्स कौन-से प्लान वाले यूजर्स उठा सकते हैं। यहां बताने वाले हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने दो साल के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने का एलान किया है। इस बेनिफिट का लाभ चुनिंदा JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स ले सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं, ये मौका आपके लिए खास हो सकता है। इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है और इसमें कितने रुपये खर्च करने होंगे। पूरी डिटेल बताने वाले हैं।
JioFiber और JioAirFiber के 888 रुपये, 1,199 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान फ्री में YouTube प्रीमियम प्रदान करते हैं।
ऐड फ्री कंटेंट का मजा
फीचर्स की बात करें तो यूजर YouTube Music और YouTube वीडियो दोनों के लिए विज्ञापन-मुक्त स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यह आपकी स्क्रीन लॉक होने या मल्टीटास्किंग करने पर बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की अनुमति देगा। साथ ही आप बाद में देखने के लिए वीडियो डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट का लाभ
इसमें इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट का लाभ लिया जा सकता है। जिसमें आप बिना इंटरनेट एक्सेस के ही इन सब चीजों का मजा ले सकते हैं। यह YouTube Music स्ट्रीमिंग ऐप का ऑफलाइन और विज्ञापन-मुक्त प्लेबैक विकल्प भी प्रदान करेगा।
क्या है कंपनी का मकसद
इस ऑफर के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर का टार्गेट Jio की ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड सर्विस के अनुभव को बढ़ाना है। बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के YouTube प्रीमियम सदस्यता की पेशकश करके जियो अपनी तरफ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को खींचना चाहता है। YouTube प्रीमियम का अगर सब्सक्रिप्शन लिया जाता है, उसमें सालभर के लिए 3,000 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन जियो यह मुफ्त में ही ये ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Oneplus के फोन पर ऑफर, 5500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर से लैस
जियो के फाइबर प्लान
1499 रुपये वाला प्लान- इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 300mbps की रॉकेट जैसी स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।
999 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। लेकिन स्पीड घटकर 150mbps पर आ जाती है। इनके अलावा जियो के कई और प्लान हैं, जिनमें अलग-अलग सर्विस मिलती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।