Jio ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री मिल रहा है ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका
Jio ने अपने यूजर्स के लिए MyJio ऐप के जरिए तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन फ्री देने का ऑफर लॉन्च किया है। इसमें एड-फ्री म्यूजिक अनलिमिटेड डाउनलोड और JioTunes का एक्सेस मिलेगा। ये ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक वैलिड है। आइए जानते हैं इसे क्लेम करने का तरीका।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio अपने सब्सक्राइबर्स को तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिना किसी एडिशनल कॉस्ट ऑफर कर रहा है। सब्सक्राइबर्स MyJio ऐप के जरिए टेलीकॉम ऑपरेटर के म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn Pro का एक्सेस पा सकते हैं। ये लिमिटेड-पीरियड ऑफर है। ये ऑफर देश में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक वैलिड है। यूजर्स को सारे JioSaavn Pro बेनिफिट्स मिलेंगे जैसे एड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड्स और अनलिमिटेड JioTunes का एक्सेस। JioSaavn Pro मंथली प्लान्स की शुरुआत 89 रुपये से होती है।
Jio का 3-महीने वाला JioSaavn Pro ऑफर कैसे क्लेम करें?
तीन महीने का फ्री JioSaavn Pro ऑफर इंडिया में यूजर्स के लिए MyJio ऐप पर देखा गया है। ऑफर क्लेम करने के लिए, Jio यूजर्स MyJio ऐप ओपन करें और ऑफर्स स्टोर में जाएं। इसके बाद वे एक बैनर देखेंगे जिस पर लिखा होगा 'JioSaavn Pro – 3 Months Free.' यूजर्स फिर उस बैनर पर टैप करके कोड जनरेट कर सकते हैं और उसे JioSaavn ऐप या वेबसाइट पर रिडीम कर सकते हैं।
ये ऑफर Jio यूजर्स को तीन महीने तक JioSaavn Pro इंडिविजुअल बेनिफिट्स एक्सपीरिएंस करने देगा। ये MyJio ऐप पर 31 अगस्त तक वैलिड है। कंपनी का कहना है कि ये ऑफर उन यूजर्स के लिए लागू नहीं होगा जिनके पास पहले से JioSaavn सब्सक्रिप्शन है। इसे किसी दूसरे प्रमोशनल ऑफर या डिस्काउंट के साथ भी कंबाइन नहीं किया जा सकता।
भारत में, इंडिविजुअल यूजर्स के लिए JioSaavn Pro प्लान्स की शुरुआत 89 रुपये प्रति माह से होती है। हालांकि, एक स्टूडेंट प्लान भी उपलब्ध है जो सिर्फ 49 रुपये प्रति माह में आता है। डुओ और फैमिली प्लान्स क्रमशः 129 रुपये और 149 रुपये में दो महीने के लिए उपलब्ध हैं। फैमिली प्लान से छह तक यूजर्स को एक्सेस मिलता है। एक JioSaavn Pro Lite प्लान भी है जिसकी कीमत 5 रुपये है, जिससे यूजर्स एक दिन के लिए सर्विस का एक्सेस पा सकते हैं।
पिछले महीने, टेलीकॉम ऑपरेटर ने JioPC लॉन्च किया था जो JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप है। सब्सक्राइबर्स अपने Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ कीबोर्ड, माउस और इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। JioPC 100GB का क्लाउड स्टोरेज और कई AI टूल्स प्रोवाइड करता है, और Jio फिलहाल इसका एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर कर रहा है। ये सर्विस 599 रुपये प्रति माह से शुरू होती है, जबकि दो महीने का प्लान 999 रुपये का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।