Jio vs Airtel: 84 दिन की वैलिडिटी वाला किसका प्लान बेस्ट, किसमें मिल रहे ज्यादा बेनिफिट
रिलायंस जियो और एयरटेल की तरफ से 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई प्लान पेश किए जाते हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने लिए सही प्लान चुनने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आप एयरटेल या जियो का कोई बेस्ट प्लान तलाश रहे हैं तो यहां ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। जिनमें कई बेनिफिट मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कई रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं। अगर आप अपने लिए जियो या एयरटेल का कोई किफायती प्लान तलाश रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि इस वैलिडिटी के साथ कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट ऑफर करती है, तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आपको अपने लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान चुनने में आसानी होगी।
Jio का 84 दिन वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 84 दिनों के लिए टोटल 168 GB डेटा रोलआउट किया जाता है। हर दिन ग्राहकों को 2GB डेटा मिलता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद कम स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं प्लान में अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मुफ्त में मिलता है। इस प्लान की कीमत 1029 रुपये है।
जियो 1799 रुपये वाला प्लान
जियो का एक और 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान है। पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है, महीने में टोटल 252GB। प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 84 दिन वाला प्लान
एयरटेल के 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 1199 रुपये है। इसमें रोजाना 2.5 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसएटीडी कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन भेजने की सुविधा मिलती है। अगर आपका डेली डेटा पैक खत्म हो जाए तो अनलिमिटेड 5G इंटरनेट चला सकते हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम मेंबरशिप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन, 22 ओटीटी ऐप्स के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम और विंक म्यूजिक ऐप के जरिये ट्यून और अपोलो 24/7 मिलता है।
ये भी पढ़ें- BSNL यूजर्स की मौज! आसान है 4G सिम एक्टिव करने का तरीका, फोन में चलेगा फास्ट इंटरनेट