Jio 99 रुपये वाला ये सब्सक्रिप्शन मिलेगा 9 रुपये में, जियो सब्सक्राइबर न हो फिर भी उठा सकते हैं फायदा
जियो ने म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn के Pro प्लान पर लिमिटेड-टाइम ऑफर अनाउंस किया है। अब यूजर्स सिर्फ 9 रुपये में वो सब बेनिफिट्स पा सकते हैं जिनके लिए आमतौर पर 99 रुपये देने होते हैं। कंपनी ये ऑफर सभी के लिए लाई है चाहे वे जियो सब्सक्राइबर हों या नहीं। इसके अलावा जियो यूजर्स को कुछ प्लान्स में Pro फ्री भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio ने अनाउंस किया है कि वो JioSaavn Pro प्लान सभी को रीजनेबल प्राइस पर देगा, चाहे वो सब्सक्राइबर हों या नहीं। फिलहाल इंडिया में इसकी कीमत 99 रुपये है (या 89 रुपये ऑटो-पे एक्टिवेट करने पर)। इस ऑफर के साथ यूजर्स को सारे वही बेनिफिट्स मिलेंगे जो रेगुलर प्लान देता है। कंपनी फिलहाल तीन तरह के प्लान ऑफर करती है और लिमिटेड-टाइम ऑफर में यूजर्स को सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन कम दाम पर मिलेगा।
JioSaavn Pro मंथली सब्सक्रिप्शन सिर्फ 9 रुपये में
म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को अनाउंस किया कि वो JioSaavn Pro मंथली सब्सक्रिप्शन सिर्फ 9 रुपये में दे रहा है, जो आम तौर पर 99 रुपये पर मिलता है। सर्विस Pro प्लान को लिमिटेड पीरियड के लिए रीजनेबल प्राइस पर ऑफर कर रही है। इस ऑफर के साथ, यूज़र्स पहले दो महीने तक JioSaavn Pro के सारे बेनिफिट्स पा सकेंगे।
इसके अलावा, जियो सब्सक्राइबर्स को 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ एक महीने का JioSaavn Pro प्लान फ्री मिलेगा। JioSaavn फिलहाल तीन तरह के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन्स ऑफर करता है। इनमें सबसे सस्ता है JioSaavn Pro Lite। यूजर्स इसे 5 रुपये प्रति दिन या 19 रुपये प्रति हफ्ते के लिए ले सकते हैं और ऐड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड डाउनलोड्स का फायदा उठा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ, JioSaavn Pro Student प्लान की कीमत 49 रुपये प्रति महीना है और ये बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ अनलिमिटेड JioTunes सेट करने का ऑप्शन भी देता है। इसमें Pro Lite प्लान के ऐड-फ्री और अनलिमिटेड डाउनलोड्स वाले सारे बेनिफिट्स शामिल हैं।
आखिर में आता है JioSaavn Pro Individual प्लान, जिसकी कीमत 99 रुपये प्रति महीना है या 89 रुपये प्रति महीना ऑटो-पे एक्टिवेट करने पर। इसमें स्टूडेंट प्लान जैसे ही सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। यही वो सब्सक्रिप्शन है जिसे ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लिमिटेड टाइम के लिए 9 रुपये में दे रही है। कंपनी एक JioTunes+ प्लान भी ऑफर करती है जिसकी कीमत 49 रुपये प्रति महीना है और इसमें अनलिमिटेड JioTunes सेट करने का ऑप्शन मिलता है।
ये ऑफर उस घोषणा के कुछ हफ्तों बाद आया है जब जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को तीन महीने का JioSaavn Pro प्लान फ्री देने का ऑफर दिया था। ये एक लिमिटेड-टाइम ऑफर था जो 31 अगस्त तक चला और यूजर्स इसे MyJio ऐप से क्लेम कर सकते थे। फ्री सब्सक्रिप्शन में JioSaavn Pro प्लान के सारे बेनिफिट्स मिलते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।