Laptop Battery Draining Fast: लैपटॉप की कमजोर बैटरी लाइफ से हैं परेशान? तो काम आएंगे ये टिप्स
लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होने से लगभग सभी को परेशानी होती है। आज प्रोफेशनल हो या फिर पर्सनल लाइफ लैपटॉप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। ऑफिस या घर का काम हो या फिर पढ़ाई लैपटॉप पर काम करने वाले अक्सर कमजोर बैटरी बैकअप के चलते परेशान रहते हैं। आज हम आपके साथ लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रोफेशनल हो या पर्सनल लाइफ लैपटॉप के बिना एक दिन की भी कल्पना करना मुश्किल है। समय के साथ-साथ लैपटॉप टेक्नोलॉजी काफी एडवांस होती जा रही है। इन एडवांस फीचर की मदद से हम आपने काम आसानी से कर पाते हैं। लेकिन अभी लैपटॉप यूजर्स की अब भी बड़ी चिंता बैटरी को लेकर रहती है। आज कल लैपटॉप लंबी बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं लेकिन इंटरनेट और मल्टीटास्किंग के चलते बैटरी परफॉर्मेंस काफी हद तक प्रभावित होती है। इसके साथ ही समय के साथ-साथ लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम होते रहती है।
अगर आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को एडजेस्ट कर सकते हैं।
ऑप्टिमाइज्ड पावर मोड
बेहतर बैटरी बैकअप के लिए अपने लैपटॉप को बेस्ट पावर एफिशिएंसी मोड पर रखें। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी धीरे-धीरे खत्म होगी। इसके साथ ही आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी प्रभावित नहीं होगी। यह मोड उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो ज्यादातर लैपटॉप टाइपिंग का काम करते हैं और उन्हें लैपटॉप पर हेवी ग्राफिक्स या फिर कोडिंग जैसा काम नहीं करना होता है।ऑटो एनर्जी सेवर को इनेबल रखें
अपने लैपटॉप को हमेशा एनर्जी सेविंग मोड में रखें। ऐसा करने पर जैसा ही आपके लैपटॉप की बैटरी 30 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी तो यह मोड एक्टिव हो जाएगा। ऐसा करने पर लैपटॉप परफॉर्मेंस थोड़ा डाउन कर बैटरी सेविंग करेगा, जिससे आपको ज्यादा बैकअप मिलेगा।
ऑटो स्क्रीन ऑफ और हाईबरनेशन भी करें सेट
जब भी आप अपना लैपटॉप यूज नहीं कर रहे हैं तो स्क्रीन ऑफ रखें। स्क्रीन ऑफ को ऑटो सलेक्ट करके रखें। इसके साथ ही अगर टी या फिर शॉर्ट ब्रेक के लिए उठ रहे हैं तो लैपटॉप को ऑन छोड़कर जाने की बजाय हाईबरनेशन मोड पर रखें। इससे यह पावर कंज्यूम नहीं करेगा और बैटरी की बचत होगी।