Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या माउस और कीबोर्ड होने वाले हैं गायब? Microsoft के नए ऑपरेटिंग सिस्टम से बदल सकता है PC यूज करने का तरीका

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 2030 Vision को टीज करते हुए नया वीडियो जारी किया है जिसमें अगले पांच वर्षों में विंडोज में बड़े बदलाव और AI इंटीग्रेशन की झलक दी गई है। कंपनी AI को डेस्कटॉप अनुभव का मुख्य हिस्सा बनाकर मल्टीमॉडल इंटरैक्शन नैचुरल लैंग्वेज कमांड और एजेंटिक AI के जरिए जटिल वर्कफ्लो संभालने की योजना बना रही है।

    Hero Image
    Windows 2030 Vision को टीज करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने एक वीडियो जारी किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया वीडियो रिलीज किया है जिसमें 'Windows 2030 Vision' को टीज किया गया है। ये आने वाले दिनों में जारी होने वाली सीरीज का पहला वीडियो है। इसमें अगले पांच सालों में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव दिखाए गए हैं, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंटीग्रेशन पर फोकस के साथ। वीडियो में माइक्रोसॉफ्ट के एंटरप्राइज एंड सिक्योरिटी के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, डेविड वेस्टन नजर आते हैं, जो एक नए डेस्कटॉप यूजर एक्सपीरियंस की झलक देते हैं, जिसे Agentic AI के जरिए डिजाइन किया गया है ताकि ये यूजर्स की जगह काम कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Windows 2030 Vision और AI इंटीग्रेशन

    वीडियो में वेस्टन कहते हैं, 'मुझे सच में यकीन है कि Windows और दूसरे Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम का फ्यूचर वर्जन मल्टीमॉडल तरीके से इंटरैक्ट करेगा। कंप्यूटर वो देख पाएगा जो हम देखते हैं, वो सुन पाएगा जो हम सुनते हैं, और हम उससे बात करके काफी एडवांस टास्क करवा पाएंगे।' उनका कहना है कि माउस और कीबोर्ड जैसे ट्रेडिशनल इनपुट तरीके Gen Z के लिए MS-DOS जितने अजीब लगेंगे।

    हालांकि अभी डिटेल्स लिमिटेड हैं, लेकिन वेस्टन की बातों से साफ है कि आने वाले समय में AI ऑपरेटिंग सिस्टम में गहराई से जुड़ा होगा, जिससे यूजर्स नैचुरल लैंग्वेज और मल्टीपल इनपुट मोड्स के जरिए इंटरैक्ट कर पाएंगे और AI वर्कफ्लो और टास्क मैनेज करेगा।

    AI को ऑपरेटिंग सिस्टम एजेंट बनाने की दिशा में बदलाव

    पहले भी माइक्रोसॉफ्ट ने विजन शेयर किया था कि AI ऐप्स के अंदर, साथ-साथ और बाहर ऑपरेट करेगा। Build 2023 में स्टीवन बाथीचे ने बताया था कि AI Windows का एक्टिव पार्ट होगा, जो वॉयस और नैचुरल लैंग्वेज इनपुट से ऐप्स, फाइल्स और टास्क मैनेज करेगा। ये मौजूदा AI टूल्स से बड़ा बदलाव होगा, जो अभी ज्यादातर स्टैंडअलोन या ऐप्स में एम्बेडेड होते हैं, जबकि नया AI OS लेवल पर एजेंट की तरह जटिल वर्कफ्लो हैंडल करेगा।

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी कहा है कि AI ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफ़ेस को पूरी तरह बदल देगा। 2023 Snapdragon Summit में उन्होंने कहा था कि AI 'बुनियादी रूप से बदल देगा कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, एक UI कैसा दिखता है और ऐप्लिकेशन इंटरैक्शन कैसे होता है,' जिससे साफ है कि कंपनी Windows में AI को और गहराई से इंटीग्रेट करने की दिशा में बढ़ रही है।

    ये वीडियो बताता है कि माइक्रोसॉफ्ट 2030 तक एडवांस AI फीचर्स के साथ Windows यूजर एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करने का इरादा रखता है, हालांकि अभी स्पेसिफिक फीचर्स और टाइमलाइन आने वाले अपडेट्स में बताए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: अपने आधार कार्ड में ऐसे बदलें मोबाइल नंबर, यहां जानें हर एक स्टेप